RAJASTHAN NEWS
देश-विदेश

RAJASTHAN NEWS: कुछ कर सके तो कर भला, भला होगा: बोहरा

बाड़मेर: RAJASTHAN NEWS भीषण गर्मी में राहगीरों की जल सेवा को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से रविवार को कृषि उपज मण्डी, बाड़मेर के परिसर में केटीसी ड्राई फ्रुट्स, बाड़मेर के सौजन्य से भामाशाह मुकेश मालू जिंझणियाली, रोशन वडेरा एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में दशम शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ हुआ।

संस्थान के सचिव दीपक जैन ने बताया कि शहर के अलग-अलग स्थानों पर राहगीरों की जल सेवा को लेकर जन कल्याण संस्थान की ओर से शीतल जल प्याऊ स्थापित की जा रही है। जिस क्रम में रविवार को कृषि उपज मण्डी, बाड़मेर के परिसर में दशम शीतल जल प्याऊ का श्रीगणेश हुआ। प्याऊ के साथ-साथ पक्षियों के लिए चबूतरा व परिण्डे भी लगाएं गए। यह शीतल जल प्याऊ केटीसी ड्राई फ्रुट्स, बाड़मेर के सौजन्य से शुरू की गई।

संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि संस्थान के समस्त कार्य जन व जीव कल्याण व सेवा को ही समर्पित रहते है। और यहीं संस्थान का उद्देश्य भी है। अमन ने कहा कि कुछ कर सकते हो तो प्राणी मात्र का भला करो, जिसका परिणाम भी भला ही होगा। नेकी के कार्य ईश्वर की आराधना से कम नही है। निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा हमेशा अच्छे परिणाम देगी।

कार्यक्रम में मुकेश मालू, रोशन वडेरा, संस्थान मुकेश बोहरा अमन, पवन बोथरा, अशोक जैन, कल्याणसिंह, सुमेरसिंह सहित बड़ी संख्या में सेवा भावी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *