देश-विदेश

RAJASTJAN NEWS। खिलजी परिवार का शिक्षा दान ऐतिहासिक व अनुकरणीय

RAJASTJAN NEWS। वतर्ममान समय में जहां एक ओर विभिन्न सामाजिक अवसरों, रीति-रिवाजों, आयोजनों आदि पर दिखावे को लेकर उल जूलूल खर्च किया जा रहा है, वहीं सांसियों का तला के खिलजी परिवार ने बहुत शानदार व अनूठी पहल करते हुए अपने पिता की स्मृति में अनुकरणीय मिसाल कायम की है। जिस कड़ी में हाजी अब्दुल शकूर खिलजी के इंतकाल पर समाज सहित मौजीज लोगों की उपस्थिति में 7 लाख 51 हजार रूपये का शिक्षादान करते हुए सम्बन्धित संस्थाओं को राशि भेंट की। सामाजिक कार्यकर्ता व स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि सोमवार को सांसियों का तला में खिलजी निवास पर आयोजित कार्यक्रम में दिवंगत हाजी अब्दुल शकूर के सातों पुत्रों ने अपने पिता की स्मृति में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला को 2 लाख 51 हजार रूपये सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं को कुल 7 लाख 51 हजार रूपये की राशि भेंट की। अमन ने कहा कि खिलजी परिवार का यह कार्य सही मायनों में ऐतिहासिक, अविस्मरणीय व अनुकरणीय है। खिलजी परिवार के हाजी सतार खान सहित सातों भाईयों ने अपने पिता की स्मृति में शिक्षा दान का यह बहुत ही अच्छा निर्णय लिया। जिसकी सभी लोग सहराना कर रहे है।

खिलज परिवार के सदस्य रहीम खिलजी ने बताया कि पिता हाजी अब्दुल शकूर के इंतकाल पर परिवार के सभी सदस्यों ने यह निर्णरू लिया कि हमें पिता की स्मृति में कोई नेक कार्य करना है। जिस पर परिवार की ओर से सांसियों का तला स्कूल सहित विभिन्न संस्थाओं को कुल 7 लाख 51 हजार की सहयोग राशि कार्यक्रम में सभी मेहमानों व गांव के मौजीज व्यक्तियों की उपस्थिति में भेंट की गई। यह हमारे परिवार की इच्छा थी, जो सबके आशीर्वाद से पूर्ण हुई। इस दौरान गांव के मौजीज कूम्पसिंह झाला, जामा मस्जिद बाड़मेर के शाही इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्धिकी, समाजसेवी लूणसिंह झाला, इंतेजामिया कमेटी सदर हाजी असलम कुरैशी, नायब सदर हाजी गुलाम नबी खिलजी, स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन, कमरूद्दीन कुरैशी, हाजी सतार खान, मुख्तियार खान, हाजी मोहम्मद अली, अयूब खान, सिकन्दर खान, रहीम खान, इब्राहीम खान, सहित बड़ी संख्या में समाज और गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *