देश-विदेश

RAJASTHAN NEWS : जीवों के प्रति दया व करुणा है मानवता का सार

RAJASTHAN NEWS : हाय ! गर्मी, उफ ! गर्मी के इस दौर में थार के मरुस्थल में हर तरफ हाल-बेहाल है। ऐसे में पशु-पक्षियों के लिए पानी को लेकर मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से शहरी क्षेत्र में पशुओं के लिए जल कुण्डी एवं पक्षियों के लिए मिट्टी के परिण्डे लगाएं जा रहे है। जिस कड़ी में मंगलवार को संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में जल कुण्डी व परिण्डे लगाएं गए।

संस्थान के हरीश बोथरा ने बताया कि मंगलवार को संस्थान की ओर से प्रतापजी की प्रोल, हमीरपुरा, करमूजी की गली, रेन बसेरा के पीछे, महाबार रोड़ व जूना केराडू मार्ग पर जल कुण्डी व परिण्डे लगाएं गए। बोथरा ने बताया कि जहां-जहां आवश्यकता रहती है, वहां-वहां संस्थान की ओर से जल कुण्डी व परिण्डे लगाएं जा रहे है। सहयोग के लिए खूब भामाशाह आगे आ रहे है।

संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि प्राणीमात्र की सेवा और कल्याण ही संस्थान का मूल मंत्र और उद्देश्य है। संस्थान की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जीव कल्याण के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की जा रही है। अमन ने कहा कि जीवों के प्रति दया व करुणा ही मानवता का सार है। हमें जीवन में ‘जीओ और जीने दो’ के मूल मंत्र को आत्मसात करने की जरूरत है। इस दौरान मुकेश अमन, सोहनलाल गोठी, बाबुलाल लूणिया, हरीश बोथरा, रतनलाल मालू, पवन सिंघवी, राजू सिंघवी, सुनील आचार्य, खेतमल जैन सहित कार्यकर्ता व माताएं-बहिनें उपस्थित रही।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *