RAJSTHAN NEWS : भीषण गर्मी के दौर को देखते हुए प्राणियों की जल सेवा को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से परिण्डा अभियान व जल कुण्डी अभियान के माध्यम से जीव दया व कल्याण का कार्य सतत रूप से किया जा रहा है। जिस कड़ी में बुधवार को जूना केराडू मार्ग स्थित श्री माजीसा धाम पावन परिसर में धाम के अध्यक्ष स्वरूपचन्द संखलेचा रणधा एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में परिण्डा वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां श्री माजीसा धाम महिला मण्डल की माताओं-बहिनों को 125 परिण्डे बांटे गए। संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जीव दया के कार्यक्रम परिण्डा अभियान के माध्यम से घर-घर व ढ़ाणी-ढ़ाणी जीव दया के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जायेगा। अमन ने कहा कि यह परिण्डा अभियान सभी दयालु सज्जनों व भामाशाहों के आर्थिक सहयोग की बदौलत घर-घर पहुंचेगा। जहां वर्तमान व भावी पीढ़ी को जीवों के प्रति दया व करूणा जैसे परम्परागत संस्कार मिल सकेंगें।
माजीसा धाम अध्यक्ष स्वरूपचन्द संखलेचा रणधा ने कहा कि यह बहुत अच्छा व नेक अभियान है जिसके माध्यम से अबोल जीवों को भीषण गर्मी में पानी पिलाने का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। रणधा ने कहा कि हम सब को इस परिण्डा अभियान से जुड़कर जीव दया व कल्याण का कार्य करना चाहिये। परिण्डा वितरण कार्यक्रम के दौरान परिण्डे बांअने साथ-साथ महिलाओं को जीव दया व कल्याण का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान श्री माजीसा धाम के अध्यक्ष स्वरूपचन्द संखलेचा रणधा, संस्थान अध्यक्ष मुकेश अमन, माजीसा धाम के कोषाध्यक्ष सुरेश श्रीश्रीमाल तेजमालता, दिनेश सिंघवीं, सुरेश वडेरा, मोहनलाल बोहरा, प्रवीण मालू, शुम्भूसिंह, सहित बड़ी संख्या में श्री माजीसा धाम महिला मण्डल की माताएं-बहिनें उपस्थित रही।
Leave a Reply