आदिनाथ जन्म कल्याणक से होगा आगाज, महावीर जन्म कल्याणक को होगा समापन, घर-घर पहुचेंगें मिट्टी के परिण्डे
राजस्थान: Rajasthan News जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर के तत्वावधान भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों की जल सेवा के लिए थार नगरी, बाड़मेर में बड़ी संख्या में परिण्डे लगाये जायेंगें। जिस कड़ी में परिण्डा अभियान का आगाज 22 मार्च को जैन धर्म के आदि तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक से होगा।अभियान में 2624 परिण्डे लगेंगें। परिण्डा अभियान के पोस्टर का विमोचन 20 मार्च को होगा।
जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन धर्म के 24वें चरम तीर्थंकर, अहिंसा के अवतार व करूणा के सागर श्री महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक के अवसर पर पंछी सेवा में 2624 परिण्डे लगाये जायेंगें। अमन ने बताया कि परिण्डा अभियान जन-सहयोग से संचालित किया जायेगा। वहीं परिण्डा अभियान का आगाज 22 मार्च को जैन धर्म के आदि तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक से होगा। अभियान के माध्यम से जैन समाज के सभी घरों में छत पर पंछियों के लिए परिण्डे लगेंगें।
Leave a Reply