RAJASTHAN NEWS। भीषण गर्मी को देखते हुए पंछियो की जल सेवा को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से थार नगरी, बाड़मेर में परिण्डा अभियान के माध्यम से लगातार मिट्टी के परिण्डे लगाएं जा रहे है। जिस कड़ी में सोमवार को प्रातः 10 बजे सांसियों का तला में संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में परिण्डा वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में हर घर परिण्डा लगाने को लेकर 200 परिण्डे वितरित किये जायेंगे।
संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि संस्थान की ओर से जीवदया को लेकर कई कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। जिस कड़ी में पंछियों की सेवा में परिण्डा अभियान के माध्यम से परिण्डे लगाने व वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। सोमवार को सांसियों का तला में संस्थान की ओर से 200 मिट्टी के परिण्डे वितरित किये जायेंगे। इससे सांसियों का तला में घर-घर जीवदया का संदेश जायेगा और वे नियमित रूप से पंछियों की सेवा से जुड़ेंगें।