RAJSATHAN NEWS : गर्मी की सीजन आते ही हर प्राणी को जल की कुछ ज्यादा ही आवश्यकता होती है। ऐसे में पशु-पक्षियों को भी हलक तर करने के लिए जगह-जगह भटकना पड़ता है। इस दुविधा को दूर करने को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से वृहद् स्तर पर परिण्डा अभियान चलाया जा रहा है। जिस कड़ी में शनिवार को वरिष्ठ नागरिक धनराज जैन, श्री माजीसा धाम के अध्यक्ष स्वरूपचन्द संखलेचा रणधा एवं जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन सहित गणमान्य नागरिको ंकी उपस्थिति में माजीसा धाम, जूना केराडू मार्ग के आगे पेड़ों पर मिट्टी के परिण्डे लगाएं गए। संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि संस्थान की ओर से जन-सहयोग से जीव दया व पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसके तहत् इन दिनों पंछियों की जल सेवा में परिण्डे व पशुओं की जल सेवा में जल कुण्डी लगाई जा रही है। शनिवार को श्री माजीसा धाम, जूना केराडू मार्ग व नन्दी गौशाला में मिट्टी के परिण्डे लगाएं गए।
माजीसा धाम अध्यक्ष स्वरूपचन्द संखलेचा रणधा ने कहा कि प्राणीमात्र की सेवा व कल्याण ही मानव का सबसे बड़ा धर्म है। जीवों के प्रति दया व करूणा का भाव ही धर्म का मूल व सार है। रणधा ने कहा कि हमें अपने जीवन का कुछ समय निकाल कर सृष्टि के उन्नयन व कल्याण को समर्पित करना चाहिये। सभी सजीव प्राणियों व निर्जीव वस्तुओं से मिलकर ही हमारी सृष्टि बहुत ही सुन्दर व लाजवाब बनती है। हमें जीव कल्याण के कार्यां से जुड़ना चाहिये। संस्थान के हरीश बोथरा ने बताया कि परिण्डा कार्यक्रम के दौरान धनराज जैन, सम्पतराज बोहरा, स्वरूपचन्द संखलेचा रणधा, जगदीशचन्द जैन, मुकेश बोहरा अमन, राणामल धारीवाल, गौतम बोथरा उण्डखा, जोगेन्द्र वडेरा, हलवाई फताराम, जगदीश बोथरा, रतनलाल संखलेचा, अंकित मालू, शम्भूसिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Leave a Reply