Ram Navami 2025 : कोशी के दियारा क्षेत्र फरकिया में रामनवमी पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन

 Ram Navami 2025,अजय कुमार : पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा में चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी के अवसर पर कनरिया थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर भव्य मेला का आयोजन किया गया है। मालूम हो कि थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघसम पंचायत के सुखासनी गांव में चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर मां दुर्गा की भव्य मूर्ति स्थापित की गई है। मेला कमिटी अध्यक्ष जग्गा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर के आगे ही श्रदालुओं की सुविधा के लिए मेला को बेहतरीन ढंग से लगाया गया है। वहीं धनुपुरा पंचायत के रामनगर में कमिटी अध्यक्ष गौतम चौधरी ने बताया कि हनुमान मंदिर को भव्य तरीके से सजाते हुए मंदिर के प्रांगण में रामनवमी उत्सव के साथ तीन दिवसीय मेला का आयोजन रखा गया। इधर भंवरी गांव में चैती दुर्गा के मौके पर मंदिर में मां सप्तशती की प्राण प्रतिष्ठा के साथ मेला शुरू किया गया। जिसमें सुबह से ही भक्त अपने-अपने मनोकामना को लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ माथा टेक रहे हैं। मालूम हो कि दियारा क्षेत्र में इस तरह की मेला में लोगों की भारी संख्या में भीड़ जुटती है। जिसके कारण इन दिनों दुकानदारों एवं दर्शक भी काफी मेला के प्रति मनमोहक होते हैं। रात्रि में श्रद्धालुओं के लिए भक्ती नृत्य का आयोजन किया गया है। साथ ही कई जगहों पर दिन में दर्शकों की आनंद के लिए मेला कमिटी के द्वारा गीत-भजन एवं कीर्तन तो कहीं घोड़ा रेस की प्रतियोगिता रखी जाती है।वहीं चिरैया थाना क्षेत्र में कबीरा पंचायत के कांटी गांव में चैती दुर्गा पूजा का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें आसपास के दर्जनों गांवों से लोग पहुंचकर मेला की सौंदर्यता को बढ़ाता है। मेला में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अपनी पैनी नजर बनाई हुई है। मौके पर प्रमोद यादव, जयकुमार कुमार, रामप्रवेश यादव, बिंचु यादव, पीताम्बर यादव, रौशन कुमार, काजल कुमार, केलू यादव, अजित यादव, मंजीत कुमार, गुड्डू कुमार, सुकमार यादव, अरुण कुमार, अमोद कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *