Ram Navami 2025 : पूर्णिया में रामनवमी शोभा यात्रा में विधायक विजय खेमका ने भाग लिया, दीं शुभकामनाएं

Ram Navami 2025 : रामनवमी के पावन अवसर पर पूर्णिया के गुलाबबाग राममोहिनी बजरंगबली चौक से बालाजी सेवा समिति द्वारा आयोजित भव्य रामनवमी शोभा यात्रा में पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने भाग लिया। इस शोभा यात्रा में भगवान श्रीराम की ग्यारह फुट ऊंची मनमोहक मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी रही। गाजे-बाजे और झांकियों से सजी इस यात्रा में हजारों की संख्या में महिला-पुरुष रामभक्त “जय श्री राम, जय सिया राम” के उद्घोष के साथ शामिल हुए। विधायक विजय खेमका रामभक्तों के साथ पैदल चलकर यात्रा में शामिल हुए और जगह-जगह रामभक्तों से मिलकर उन्हें रामनवमी की शुभकामनाएं दीं। शोभा यात्रा में गुलाबबाग बालाजी सेवा समिति के सदस्य और रामभक्तों का उत्साह देखते ही बनता था।

विधायक विजय खेमका ने कहा, “भगवान श्रीराम मर्यादा, सेवा और धर्म के प्रतीक हैं। श्रीराम के जीवन से हमें यह सिखने को मिलता है कि सत्य और न्याय के मार्ग पर चलना ही सच्चा धर्म है।” उन्होंने आगे कहा कि गुलाबबाग बालाजी सेवा समिति हर वर्ष रामनवमी शोभा यात्रा का सफल आयोजन करती है और धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ समाज सेवा में भी अग्रणी स्थान रखती है। विधायक खेमका ने सभी सनातनियों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *