SAHARSA NEWS/अजय कुमार : आगामी 06 अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा होने वाली जिसकी तैयारी में युवा क्रांति के कार्यकरता लगे हुए हैं। सोमवार को दिनांक 31 मार्च प्रातः 11 बजे रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर घोड़दौड़ में बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता युवा क्रांति के संयोजक बिमलेश कुमार भगत ने की।उन्होंने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान प्रभु श्रीराम के जन्मोत्वव रामनवमी पर शोभायात्रा की झांकी निकलेगी ।हम सभी सनातनी हिंदू धर्म के राम भक्तों से अपील करता हूँ शोभायात्रा को शांतिपूर्ण निकला जाए।किसी प्रकार की कोई हुड़दंगवाजी नहीं करनी है हमारे आदर्श भगवान प्रभु के नक्शे कदम पर शांतिपूर्ण यात्रा में लोग सहयोग करें।बैठक में निर्णय निया गया बिल्कुल मर्यादित स्वभाव में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस बैठक में युवा क्रांति के सक्रिय कार्यकर्ता अमेरिकन शर्मा, दिनेश शर्मा, रंजन कुमार, नरेश कुमार, मुकेश शर्मा, सुरेश शर्मा, संजय शाह , रामदेव शर्मा, सुशील भगत, दिलीप साह,इंद्रदेव कुमार एवं अन्य ग्रामीण युवा क्रांति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SAHARSA NEWS : 06 अप्रैल को निकलेगी रामनवमी शोभायात्रा, घोड़दौड़ गांव में बैठक आयोजित

Leave a Reply