पूर्णिया

PURNEA NEWS ;दुष्कर्मियों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा, चलेगा स्पीडी ट्रायल : संतोष कुशवाहा

PURNEA NEWS ; बुधवार को रघुवंशनगर थाना क्षेत्र के महीखण्ड में मासूम बेटी के साथ दुष्कर्मियों ने जो हैवानियत की है , वह लोमहर्षक है। ऐसे अपराध अक्षम्य होते हैं। सभ्य समाज मे ऐसे नर-भेड़िये की कोई जगह नही हो सकती है।ऐसे कुकर्मी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। शीघ्र ही दुष्कर्मी की गिरफ्तारी होगी और स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को महीखण्ड दुष्कर्म-पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद बयान जारी कर कही है। परिजनों से घटना की जानकारी लेने के दौरान श्री कुशवाहा भावुक हो गए और ग्रामीणों से कहा कि मुश्किल भरी इस घड़ी में वे पीड़ित परिजनों के साथ हैं और न्याय मिलने तक उनके साथ खड़े रहेंगे।

श्री कुशवाहा से परिजनों से दुष्कर्मियों को फांसी दिलाने की मांग रखी।ग्रामीणों से बातचीत के बाद श्री कुशवाहा ने तत्काल पूर्णियां परिक्षेत्र के डीआईजी पी के मण्डल से बात कर ग्रामीणों और परिजनों की भावना से अवगत कराते हुए कहा कि बिना बिलंब दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी हो और उन्हें स्पीडी ट्रायल के जरिये सजा दिलाई जाय। उन्होंने पीड़ित परिवार को निजी कोष से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराया।इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह, संजय राय,प्रखण्ड जेडीयू अध्यक्ष माधव कुमार, प्रदीप मण्डल,महेश्वरी मेहता,मिथिलेश पासवान,रमेश मुर्मू,राहुल मण्डल,आदर्श सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *