ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 23 मेन्स इंटर डिस्ट्रिक्ट किक्रेट टूर्नामेंट विद्या विहार क्रिकेट ग्राउंड पूर्णिया में खेला जा रहा है सीमांचल जोन के अंतर्गत सोमवार को खेले गए 50 ओवर के मुकाबले में पुर्णिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.3 ओवर मे 89 रनो पर पुरी टीम सिमट गई, जवाब में बल्लेबाजी करते हुए अररिया की टीम 17.3 ओवर में 4 विकेट पर 90 रन बना कर यह मैच 6 विकेट से जीत लिया अररिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ने कृष कुमार ने नाबाद 61 रन, अंकित सिंह नाबाद ने 17 रन बनाए । वहीं अररिया के ओर से गेंदबाजी करते हुए कुमार ने 4 विकेट उत्तम कुमार 3 विकेट अमन राज ने 2 विकेट यशवर्द्धन दास 1 विकेट चटकाए, अररिया के अमन कुमार प्लेयर आँफ द मैच बने।
ARARIA NEWS/ लागातार अपनी तीसरी जीत दर्ज की, पूर्णिया को 6 विकेट से हराया

Leave a Reply