Pappu Yadav
पूर्णिया

सड़क सुरक्षा को लेकर पूर्णिया में सांसद Pappu Yadav की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, दुर्घटनाओं में कमी को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश

पूर्णिया: पूर्णिया समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में सांसद राजेश रंजन उर्फ Pappu Yadav की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अमौर, कसबा एवं बायसी के विधायक, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी सहित संबंधित अधिकारी एवं समिति सदस्य मौजूद रहे।

बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर व्यापक चर्चा हुई। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाइसेंस जारी करने से पूर्व चालक की योग्यता की सघन जांच की जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि बार-बार दुर्घटना वाले स्थलों की पहचान कर डेटा तैयार किया जा रहा है, वहीं दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले लोगों को प्रशासन द्वारा 10 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है।

हिट एंड रन मामलों में पीड़ित को 2 लाख रुपये की सहायता का प्रावधान है। “रोको टोको” अभियान के तहत हेलमेट जांच के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सांसद ने कहा कि यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई जाए और आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *