PURNEA NEWS : पूर्णिया के पक्की तालाब स्थित जिला मत्स्य कार्यालय परिसर में नए पक्के छतदार भवन का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, पवन सहनी, गोपाल सिन्हा, मछुआ संघ के नेता तारणी महलदार, महेश महलदार, सोनू महलदार, मंगल महलदार और सुनील सहनी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष बबलू पासवान, संजय घोष, अशोक ठाकुर, श्याम सुंदर पासवान को भाजपा नेता संजय मोहन प्रभाकर और राजेश चौरसिया ने माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही, कार्यालय के परिचारी अंजू देवी, डोमन सिंह और अरविंद शर्मा को विधायक ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
विधायक विजय खेमका ने अपने संबोधन में कहा कि विधायक निधि से बनने वाला यह भवन मछुआ समाज के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए भी उपयोगी होगा। उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में मछुआ समाज के लोग जल से जुड़े अपने पारंपरिक व्यवसाय के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी प्रगति कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा मछुआ समाज के कल्याण के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ मत्स्य विभाग के माध्यम से मिल रहा है।
विधायक ने मत्स्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए जलकर जीर्णोद्धार तथा जिला केंद्र पर मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र भवन निर्माण कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मिथिलेश पोद्दार, श्याम पंडित, अजीत सिन्हा, संजय पटवा, विजय सिंह, अवधेश सिंह, मनोरंजन सिंह, राजेश पूर्वे, संजय महाराज, बीना देवी, नसीमा खातून, शोभा देवी सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
Leave a Reply