SAHARSA NEWS : वसंतोत्सव कार्यक्रम में गायन वादन नृत्य पेन्टिंग व कवि गोष्ठी आयोजित

SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को पहली बार वसंतोत्सव कार्यक्रम प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कला संस्कृति विभाग के पूर्व मंत्री सह विधायक आलोक रंजन, जिलाधिकारी वैभव चौधरी,ओएसडी अमित कुमार, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, नजारत उप समाहर्ता सुरभि कुमारी एवं जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।मुक्तेश्वर सिंह एवं आनंद झा के संचालन एवं उदघोषणा में कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा के द्वारा अतिथियों को पाग चादर पौधा एवं मिथिला पेंटिंग प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा किलकारी एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा लगाये गए मिथिला पेन्टिंग आर्ट एंड क्राफ्ट एवं हस्तकला स्टाल का निरीक्षण कर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। विधायक डॉ रंजन ने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिले में विकास कार्य की झड़ी लगी है। वही कला एवं संस्कृति संरक्षण के लिए विभिन्न महोत्सव भी कराया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बसंत का नाम सुनते ही मन मस्तिष्क झूम उठता है। अंग अंग सुगंधित एवं मन मस्तिष्क आनंदित हो जाता है। जिसके कारण प्रकृति में चारों ओर उमंग एवं ऊर्जा भर जाता है। यही नहीं ऊर्जा के साथ लोग विभिन्न प्रकार के उत्सव का आनंद उठाते हैं। बसंत के मौसम में किसान भी आनंदित होते हैं। नए मौसम फल फूल के साथ प्रकृति भी अपना सिंगार करती है।ऐसे में बिहार सरकार के द्वारा वसंतोत्सव के माध्यम से लोग अपने संस्कृति से जोड़ने तथा कला के क्षेत्र में कलाकारों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस चीज की मैंने शुरुआत की थी। प्रत्येक जिला में अधिक अलग से कला संस्कृति पदाधिकारी की नियुक्ति हुई है। साथ ही जिले में कई महोत्सव की शुरुआत करवाई। उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।कोसी क्षेत्र के कण कण में कलाकारों की प्रतिभा छिपी हुई है। जिसका देश दुनिया में सहरसा की कला का प्रदर्शन हो कलाकार आगे बढ़े यही शुभकामना है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य पुरानी सभ्यता संस्कृति से दूर हो रहे युवा पीढ़ी को अवगत करने के लिए इस प्रकार के उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

मिथिला में आर्ट क्राफ्ट संगीत गायन एवं वादन के क्षेत्र में कलाकारों की छुपी हुई प्रतिभा को निखारना है।उन्हें मंच प्रदान कर पुराने संस्कृति से अवगत कराना है।कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा ने बताया कि कार्यक्रम में संगीत नृत्य वादन काव्य गोष्ठी चित्रकला एवं नाट्य मंचन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकार के रूप में प्रसिद्ध गीतकार नवल मिश्रा, उदय शंकर कुंदन, स्वरांजलि के कलाकारों द्वारा भगवती भाव नृत्य, सोलो नृत्य अदिति कुमारी समूह नृत्य, राजलक्ष्मी कथक नृत्य, वेद प्रकाश सिंह स्मिता झा, रश्मि ठाकुर के द्वारा गायन किया गया। वहीं नवल मिश्रा द्वारा कविता पाठ किलकारी के द्वारा समूह नृत्य, सुषमा कुमारी के द्वारा नृत्य, एकलव्या सेंट्रल स्कूल के द्वारा नृत्य, छोटी बच्ची कृतिका के द्वारा नृत्य अभिश्री के द्वारा गायन, दीक्षा कुमारी,श्रेया कुमारी अष्ठी रानी, शांभवी शांडिल्य, गणेश सूतिहार, संजय कुमार सिंह,शांभवी शांडिल्य रोहिणी सिंह के द्वारा सुंदर गायन की प्रस्तुति की गई।जिसमें मिथिला वर्णन पारंपरिक होली गीत बसंत उत्सव गीत सरस्वती वंदना सहित भगवती गीत के माध्यम से कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीता। इस अवसर पर ओबीसी प्लस टू आवासीय विद्यालय, क्षमा कुमारी समूह नृत्य, लिटिल एंजेल नृत्य, किंडर गार्डन स्कूल नृत्य, स्ट्रीट डांस, एकेडमी, स्मृति सिंह के द्वारा गायन, देवनारायण कुमार, राज कुमार चाहत सहित अन्य कलाकारों के द्वारा सुंदर प्रस्तुति की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *