SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : भारतीय संविधान के तहत सतत पृथक मिथिला राज्य, मैथिली भाषाक संरक्षण एवं संवर्द्धन और मिथिला के सर्वांगीण विकास के लिये संघर्षरत एकमात्र संस्था अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति को को राजेन्द्र भवन नई दिल्ली में रवीन्द्र सांस्कृतिक मंच द्वारा दिया गया रवीन्द्र मैथिली सेवा सम्मान 2025 फिल्म अभिनेता ललितेश झा द्वारा दिया गया।इस सम्मान को संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ईंजीनीयर शिशिर कुमार झा ने ग्रहण किया। ईंजीनीयर झा ने कहा कि इस सम्मान को पाकर हम अभिभूत हैं। संघर्ष समिति के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार झा, ईंजीनीयर शिशिर कुमार झा,अधिवक्ता रामवचन चौधरी, एडवोकेट डा प्रदीप कुमार झा, मदन कुमार झा, रामदयाल महतो, भोला झा, कृष्णा झा, हीरालाल प्रधान और विजय भगत ने रविन्द्र सांस्कृतिक मंच को मिथिला राज्य के लिये लडने वाले संस्था को सम्मान देकर आंदोलन मजबूत करने का कदम और संघर्षशील मिथिला राज्य सेनानी का मनोबल बढाया है।
संघर्ष समिति मात्र एक संस्था है जो विगत 22-23 वर्षों से साल के तीनों संसद सत्र में संसद भवन पर धरना-प्रदर्शन करता आया है। सम्पूर्ण मिथिला में 5 वर्ष पहले मिथिला परिसीमन रथ यात्रा किया। 2 वर्ष पहले संकल्प मिथिला राज्य पदयात्रा-2023 में 70 दिन 700 किलोमीटर पदयात्रा के दौरान 12 जिला में पदयात्रा ईंजीनीयर शिशिर कुमार झा के संयोजकत्व में किया।