SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : कला एवं संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्व अवधान में जिले में पहली बार बसंत उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। कोसी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा एवं कवियत्री अंजू झा की पुत्री शांभवी का गायन प्रस्तुति बसंतोत्सव कार्यक्रम मे बेहतरीन प्रस्तुतीकरण नें श्रोताओ को भाव विभोर कर दिया।उनके गीत गायन एवं बेहतरीन वादन संगत से श्रोता झूमने पर विवश हुए।
अपने गीत के माध्यम से खूब झूमाई। शांभवी की सुन्दर प्रस्तुतीकरण देख जिला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा संचालक मुक्तेश्वर सिंह, प्रसंजीत ने गायन की खूब सराहना कर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर श्रुतिकांत झा, निलेदु झा, गौतम सिंह, भारती सिंह, संजय वशिष्ठ, आशीष बच्चन सहित अन्यान्य लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ज्ञात हो शांभवी के द्वारा उग्रतारा महोत्सव सहित कई अन्य मंचों पर उनकी शानदार प्रस्तुति हो चुकी है। उनकी माता एवं पिता ने बताया कि अभी यह स्वरांजलि में प्रशिक्षण ले रही है। उनकी प्रतिभा को निखारने में प्रोफेसर गौतम सिंह एवं भारती सिंह मार्गदर्शन कर रहे है।