SAHARSA NEWS : आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ ने मोबाइल एवं रिचार्ज हेतु डीपीओ को सौपा ज्ञापन

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ ने चार सूची मांगों को लेकर मंगलवार को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को ज्ञापन सौप इसके अविलंब निराकरण की मांग की है। बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के राज्य अध्यक्ष सह जिला मंत्री पार्वती कुमारी ने बताया कि हम आंगनबाड़ी सेविका सहायिका द्वारा राज्य सरकार के आदेश को निष्ठापूर्वक पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को एफआरएस के द्वारा टी एच आर रिपोर्ट देना पड़ता है जबकि हम लोगों के पास बढ़िया क्वालिटी का मोबाइल नहीं रहने के कारण एवं समय पर रिचार्ज की उपलब्धता नहीं होने के कारण कार्य करने में विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि हम आंगनवाड़ी सदस्यों को बढ़िया मोबाइल उपलब्ध कराने एवं मासिक या वार्षिक रिचार्ज उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि सरकार द्वारा जारी आदेश का ईमानदारी पूर्वक पालन ससमय हो सके। उन्होंने कहा कि मोबाइल की अनुपलब्धता एवं नेटवर्क की समस्या के कारण हमें ही दोषी मानकर स्पष्टीकरण की कार्रवाई की जाती है।जो अनुचित है।उन्होंने विभाग से स्पष्टीकरण से मुक्त रखने तथा रिचार्ज की राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।उन्होंने कहा कि हम आंगनबाड़ी सदस्यों ने भीषण से भीषण परस्थिति में सरकारी आदेश का अक्षरस: पालन किया है। ऐसे में हम आंगनबाड़ी महिलाओं के मांग को अविलंब पूरा किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *