सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमिटी सहरसा के नेतृत्व में शहीदे आजम भगतसिंह राजगुरु सुखदेव का शहादत दिवस माकपा जिला पार्टी कार्यालय शारदा नगर बटराहा में डीवाईएफआई नेता रूपेश रंजन की अध्यक्षता में हुई जिसको संबोधित करते रूपेश रंजन ने कहा क्रांतिकारी भगतसिंह राजगुरु और सुखदेव के क्रांतिकारी आन्दोलन के स्तंभ थें। उन्होंने भारत स्वतंत्रता संग्राम को अप्रत्याक्षित गति मोहिया कराई भगतसिंह राजगुरु सुखदेव को 23 मार्च 1931 को फांसी दे दी गई थीं डीवाईएफआई जिला सचिव कुलानन्द कुमार ने कहा भगतसिंह का मानना था कि समाजवाद का रास्ता ही देश के भविष्य का रास्ता है।
वे समाजवाद के दीवाने थें सुखदेव देश कि आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देना अपना सबसे बड़ा सौभाग्य समझते थे अभिशाप है वर्तमान सरकार नौजवान के घाव पर नमक छिड़क रहे हैं आएं दिन सभी सरकारी संस्थाओं को अपने पूंजीपतियों मित्रों के साथ समझौता कर सौंप दिया है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है शहादत दिवस पर हम मांग करते हैं कि सभी बेरोजगार युवाओं को कम से कम जब-तक नौकरी नहीं मिले तब-तब 10 हजार रू बेरोजगारी भत्ता दिया जय सभी रिक्त पदों पर अभिलंम भर्ती करवाया जाय आदि वक्ताओं ने भगतसिंह के जीवन पर प्रकाश डालें उपस्थित डीवाईएफआई नेता मनोज शर्मा निर्मल कुमार सिन्टु कुमार मो जावेद कैलाश स्वर्णकार सीटू नेता नसीम उद्दीनएडवा नेत्री चन्द्र काला देवी जरली देवी