SAHARSA NEWS : कोशिका क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख,नप अध्यक्ष आदि ने फीता काटकर किया
SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : उक्त मैच मोतिहारी बनाम सुपौल के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन करता प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा देवी जिला परिषद प्रतिनिधि मंसूर आलम खान क्षेत्र संख्या एक उपचयन्न कविता देवी के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया मोतिहारी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओवर में 153 रन का लक्ष्य दिया इसमें सबसे तेज बल्लेबाजी करते हुए तारीख जमीन ने 20 गेंद में 47 रन बनाया एवं वरुण रावत 35 रन 21 बॉल में बनाए जवाब में सुपौल की टीम ने 20 ओवर में 150 रन से मच गई सुपौल की ओर से गगन झा 25 गेंद में 39 रन एवं जयवर्धन ने 26 गेंद में 37 रन बनाया एवं विनय 24 गेंद 29 रन एवं सुपौल की ओर से शोभित कुमार ने चार ओवर में चार विकेट लिया l
मोतिहारी टीम के खिलाड़ी तारिक जमील को में ऑफ द मैच एनसीसी के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण सिंह के द्वारा दिया गया कोशिका के आयोजक सा व्यवस्थापक मंजूर आलम अध्यक्ष सचिव अशफाक का कोच अंजुम जमाली दिलीप महतो दीवाना टिंकू अजहर मुन्ना ठाकुर मकबूल इम्तियाज एवं कॉमेंटेटर आशीष कुमार हम राज स्कॉलर इम्तियाज एवं विकास चौधरी ने किया कल का मैच कटिहार बनाम मुंगेर के बीच खेला जाएगा