SAHARSA NEWS
सहरसा

SAHARSA NEWS: सहरसा में विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु बुडको ने आमंत्रित की निविदा: डॉ आलोक रंजन

सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS विधायक डॉ आलोक रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत विधायक अनुशंसा के माध्यम से बिहार सरकार से सहरसा में विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति देने के लिए आग्रह किया गया था। सहरसा नगर निगम क्षेत्र में इन विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु स्वीकृति मिलने के उपरांत बुडको द्वारा निविदा आमंत्रित की गई है।

लगभग ₹15.16 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों की सूची में नगर निगम सहरसा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड सं 39 गांधी पथ मुख्य सड़क से सूर्या अस्पताल, सत्संग मंदिर एवं साहू भवन होते सराही मुख्य सड़क तक पथ एवं नाला निर्माण का कार्य, प्रशांत टॉकिज से रहमान चौक डॉ पी के मल्लिक क्लिनिक होते हुए आजाद चौक तक सड़क निर्माण, वार्ड-19 गणेश मंदिर पॉलीटेक्निक बायपास रोड से वीर कुंवर सिंह विद्यालय होते हुए डॉ कोमल गुप्ता क्लिनिक तक नाला एवं सड़क निर्माण, वार्ड-34 पश्चिमी रेलवे कॉलोनी स्व. राजेंद्र राय डीलर के घर से अन्नपूर्णा मंदिर होते हुए किशोर कुमार, संजय भगत एवं अनंत गुप्ता के घर होते हुए मंटू भगत डीलर के घर तक पथ एवं नाला निर्माण, वार्ड-35 भारतीय नगर बिरेंद्र चौधरी के घर से पवन रजक के घर तक एवं अशोक भगत के घर से सुमन दास के घर तक पथ एवं नाला निर्माण, वार्ड-19 मनस्थली स्कूल से फकीर टोला होते हुए वीर कुंवर सिंह विद्यालय तक पथ एवं नाला निर्माण, लक्षमिनियां चौक से डुमरैल चौक तक पथ निर्माण, रहमान चौक से पी जी सेंटर व अभिनव सेलिब्रेशन होते हुए पूरब बाजार मेन रोड तक सड़क एवं नाला निर्माण, कहरानाथ स्थान पोखर का जीर्णोद्धार, लाइटिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्य और बरियाही बनगांव मुख्य सड़क बरियाही हटिया होते हुए पड़री मुख्य सड़क तक पथ एवं नाला निर्माण कार्य शामिल हैं।

डॉ आलोक रंजन ने कहा कि इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत विधायक अनुशंसा के तहत सहरसा नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई थी। सहरसा विधायक ने बताया कि वे सहरसा के हर क्षेत्र को बेहतर बनाने,पथ एवं नाला निर्माण करवाकर यातायात एवं जलजमाव सम्बंधी समस्याओं को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।इन सड़को के निर्माण होने से शहर के वर्षों से जर्जर पथ का कायाकल्प होगा तथा लोगों को आवागमन में होने वाली परेशानी से मुक्ति मिलेगी। विधायक डॉ रंजन ने कहा कि सहरसा के हर क्षेत्र को बेहतर बनाने, पथ एवं नाला निर्माण करवाकर यातायात एवं जलजमाव सम्बंधी समस्याओं को मिटाने के लिए मैं संकल्पित हूं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *