सहरसा

SAHARSA NEWS : प्रयास के बच्चों ने प्रमंडलीय स्तर पर मारी बाज़ी, स्कूल और माता-पिता का नाम रौशन

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : बिहार खेल ज्ञानोत्सव 2025 में उच्च माध्यमिक विद्यालय बनणाँव पूर्वी के दो होनहार छात्रों, मो साहिल पिता मो परवेज और मो. अब्दुल्लाह पिता मो. मुर्तुजा ने प्रमंडलीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय, बल्कि अपने माता-पिता का नाम भी गर्व से ऊँचा किया है।दोनों छात्रों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय प्रयास संस्था और शिक्षक अविनाश शंकर बंटी सर को दिया। उन्होंने बताया कि प्रयास द्वारा आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और क्विज ने उनकी तैयारी को दिशा दी और उन्हें आत्मविश्वास प्रदान किया।

विद्यालय के प्राचार्य गोविंद मिश्र ने छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें 17 अप्रैल को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल्स एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जफर पयामी, सचिव प्रताप कुमार, संतोष कुमार चुन्नु, इफ्तेखार आलम गुड्डू, सब्बीर आलम, सुदर्शन झा, वीर कुमार, मनी भूषण सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी छात्रों को बधाई दी।वही बी.एस.सी. इंटरनेशनल की प्राचार्य मिनी प्रिया ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को विशेष सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किया। अब पूरा क्षेत्र इन प्रतिभावान छात्रों की सफलता की प्रतीक्षा कर रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *