सहरसा

SAHARSA NEWS : नवहट्टा थाना पुलिस द्वारा रुपये लूटने का विरोध करने पर बर्बरता पूर्ण पिटाई करने की शिकायत डीआईजी से कर न्याय की लगाई गुहार

SAHARSA NEWS सहरसा, अजय कुमार : जिले के नवहट्टा थाना के सिपाही और अधिकारी द्वारा बर्बरता पूर्ण तरीके से मार-पीट कर घायल कर देने की बावत शाहपुर गांव निवासी रतन कुमार ने एसपी व डीआईजी को पत्र लिख न्याय की गुहार लगाई है.प्रेषित आवेदन मे कहा है की वे अपने घर के बाहर टहल रहा था। पुलिस के गाड़ी आई और उसमें मौजूद अधिकारी मुझसे पूछताछ करने लगे l क्योंकि उन्होंने मेरी जेब में रूपया देखा था l थाना चौकीदार (मुंशी) उतरकर हमें खींचकर गाड़ी में बैठाकर इधर-उधर घुमाकर थाना लाया l मुंशी भोला और सिपाही ललित ने कहा कि कुछ रुपया दो, मैं रुपये देने में असमर्थता जताई तो एक चौकीदार ने कहा की ये मखाना की खेती करता है l इसके साथ में 50-25 हजार रुपये हमेशा रहता है l एसआई संजीव कुमार के इशारे पर सिपाही ललित कुमार ने जेब की तलाशी और मेरे पेंट में रखा 20 हजार रूपया निकाल लिया l

मैंने पुनः कहा कि ये रुपया दूसरे से कर्जा लेकर मजदूरी को देने के लिए है l इसी पर एसआई संजीव कुमार ने मां-बहन के नाम गाली देकर मारने की बात कही l एसआई संजीव कुमार, सिपाही भोला (मुंशी) तथा सिपाही ललित कुमार द्वारा बुरी तरह मारपीट करने से मेरे बायें साइड के हाथ पूरा काला काला सूजन हो गया l मुँह पर मारा तो नाक से खून से खून बहने लगा l मैंने लगातार विरोध कर कहते रहे की मुझे क्यों मारते हो, तो तीनों बोला कि इसे हथियार तस्करी में फंसा देन ने की धमकी देकर कहा की किसी को रूपया लेने की बात कही तो जेल में सड़ा देंगे l मैं डर के मारे किसी को कुछ नहीं बता पाया l उपरोक्त घटित घटना की निष्पक्ष जांच कर उक्त दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की l

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *