SAHARSA NEWS: दलित शिक्षक की हत्या व जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला आक्रोशपूर्ण विरोध मार्च
सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS दलित शिक्षक राजकुमार पासवान की दिनदहाड़े हुई हत्या व जिले में लगातार बढ़ते अपराध के खिलाफ रविवार को भाकपा माले कार्यकर्त्ताओं ने जिला में आक्रोशपूर्ण विरोध मार्च निकाला। एसपी ऑफिस के समीप से निकले विरोध मार्च समाहरणालय, अम्बेडकर चौक होते वीर कुंवर सिंह पर संपन्न हुई। इस दौरान पार्टी कार्यकर्त्ता ने सहरसा पुलिस व जदयू-भाजपा सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी करते रहे। विरोध मार्च का नेतृत्व भाकपा माले युवा नेता कुंदन यादव एवं खेग्रामस राष्ट्रीय परिषद सदस्य विक्की राम ने किया। विरोध प्रदर्शन में भाकपा माले जिला सचिव ललन यादव भी शामिल हुए। माले नेता कुंदन ने कहा कि नितीश-भाजपा के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार अपराधी राज में तब्दील हो गया है।
दिन प्रतिदिन लूट, छिनतई, हत्या, बलात्कार एवं गोलीबारी जैसे घटनाओं की बाढ़ आ गई है। उन्होंने कहा कि पुरे सूबे में लगातार अपराधियों का तांडव चल रहा है। सरकार व सहरसा पुलिस अपराध को रोकथाम करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।वही खेग्रामस राष्ट्रीय पार्षद विक्की राम ने कहा कि तथाकथित सुशासन की सरकार में दलितों-गरीबों के ऊपर लगातर हमले हो रहे है। सहरसा में अपने हत्या की आशंका जता बार-बार आवेदन देने के बाबजूद शिक्षक राजकुमार पासवान की दिन के उजाले में हत्या हो गई। अगर प्रशासन उसके आवेदन पर सजग व सुरक्षा दी होती तो आज दलित शिक्षक की जान नहीं जाती। भाकपा माले मांग करती है कि दलित शिक्षक की हत्या का जांच सीबीआई से कराने, हत्यारे को अविलंब गिरफ्तारी, पीड़ित परिवारों को एक करोड़ रुपया मुआवजा व सरकारी नौकरी देने एवं बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग की।
अगर हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होती है तो भाकपा माले 26मार्च को बिहरा बाजार बंद कराएगी। आक्रोशपूर्ण विरोध प्रदर्शन में इंसाफ मंच जिलाध्यक्ष नईम आलम, वरिष्ठ नेता मनोरंजन सिंह, सागर कुमार शर्मा, जमीर आलम, हरिबल्लभ मुखिया, बुलंती देवी, रंधीर कुमार ठाकुर, कमलकिशोर यादव, बिजेंद्र राम, प्रताप राम, गुड्डू राम, दुसाध उत्थान परिषद के जिला सचिव प्रदीप पासवान, सुनील पासवान, राजा पासवान, रंजीत, दिवाकर, वकील, राहुल, सुशील पासवान सहित दर्जनों शामिल थे।