SAHARSA NEWS : अपराधी,माफिया राजनीतिक दल या बड़े नेता के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं : सांसद पप्पू यादव
SAHARSA NEWS,अजय कुमार : पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शनिवार को सहरसा दौरे पर पहुंचे।इस दौरान वे तीन तीन हत्याओं के शिकार हुए मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे। पहली घटना बिहरा थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने स्कूल शिक्षक राजकुमार पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा की है। जहां 45 वर्षीय फकरुद्दीन की हत्या कर दी गई थी व तीसरी धटना पतरघट प्रखंड अंतर्गत लगमा गांव निवासी निर्मल शाह का सर काट कर हत्या कर दी गई थी।सांसद ने तीनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। वहीं निर्मल साह के परिजन को सांसद ने परिवार को छोटे रोजगार के लिए 25 हजार का आर्थिक मदद की।वही मृतकों के परिजन ने फफक-फफक कर रोते हुए सांसद से न्याय की गुहार लगाई। पप्पू यादव ने परिजन को भरोसा दिलाया कि वे हरसंभव प्रयास करेंगे ताकि उन्हें न्याय मिल सके और दोषियों को सज़ा मिले।पप्पू यादव ने हत्याओं की घटनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम हो गया है। क्योंकि थानों के अधिकारी और पुलिसकर्मी जमीन माफिया, शराब माफिया, ड्रग्स और बालू माफिया के साथ मिले हुए हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि इन माफियाओं से पुलिस को करोड़ों रुपये का लेन-देन होता है और इनका नेटवर्क ऊपर तक फैला हुआ है।सांसद ने कहा कि राज्य में अपराधी माफिया किसी न किसी राजनीतिक दल या बड़े नेता के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब पुलिस और नेता इन माफियाओं को समर्थन देंगे, तो अपराध कैसे रुकेगा। पूरे शहर में जमीन माफियाओं का आतंक फैला हुआ है।जो सरकारी और निजी ज़मीनों पर कब्ज़ा कर उसे बेच देते है।सांसद पप्पू यादव ने सहरसा के पुलिस अधीक्षक से बात कर दोनों मामलों में निष्पक्ष जांच की मांग की और जल्द कार्रवाई का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन गंभीर हो जाए तो किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।लेकिन जब सिस्टम ही भ्रष्ट हो तो आम लोगों को न्याय मिलना मुश्किल हो जाता है।साथ में पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन यादव,पूर्व जिला पार्षद शशिभूषण यादव,दीपक मिश्रा,कपिल देव,कमलेश्वरी यादव,जितेन्द्र भगत, अरविंद यादव,मनीष यादव,नरेश निराला,बब्लू पासवान व अन्य मौजूद रहे।