सहरसा

SAHARSA NEWS : मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के क्रियान्वयन स्थिति की उपमुख्यमंत्री ने समीक्षा की

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : सम्राट चौधरी,उप मुख्यमंत्री बिहार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गईं एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।समीक्षाक्रम में प्रगति यात्रा के दौरान पथ निर्माण विभाग/जल संसाधन विभाग/उद्योग विभाग/नगर विकास एवं आवास विभाग/पर्यटन विभाग/लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग/कृषि विभाग/गन्ना विभाग/शिक्षा विभाग/पशुपालन विभाग/वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग/कला,संस्कृति एवं युवा विभाग/राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग/लघु जल संसाधन विभाग/अल्पसंख्यक कल्याण विभाग/कृषि विभाग/पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग आदि से संबंधित योजनाओं की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में योजनाओं को प्रारंभ करते हुए यथासंभव अविलंब पूर्ण करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश सभी संबंधित विभागों/जिला को दिया गया है।इस क्रम में ज्ञातव्य हो कि सहरसा प्रगति यात्रा के दौरान तीलावे नदी की उड़ाही/सहरसा नगर निगम अंतर्गत ड्रेनेज सिस्टम का सुदृढ़ीकरण कार्य/सहरसा जिलांतर्गत सतर कटैया प्रखंड के ओकाही ग्राम के मुरली वसंतपुर,महीडंगरा घाट,बनगामा,चैनपुर होते हुए कोपरिया तक वाटर चैनल उड़ाही/श्री उग्रतारा धाम क्षेत्र को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव/ मंडन मिश्र धाम को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव/सहरसा शहर में बंगाली बाजार रेल ओवरब्रिज का निर्माण/हवाई अड्डा सहरसा का निर्माण/प्रमंडल स्तरीय खेल परिसर का निर्माण/प्रखंड कार्यालय बनमा ईटहरी एवं सतर कटैया का निर्माण के संबंध में घोषणा की गई थी,संबंधित विभागों द्वारा उक्त वर्णित योजनाओं पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।आज आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के अवसर पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी,उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला सहित अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *