सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS पुलिस लाइन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर दो दिवसीय जिला साइकिलिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन कोशी प्रमंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार ने साइकिल रेस को झंडा दिखाकर किया। इस अवसर पर श्री मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है। हम साइकिल को खेल के माध्यम से अपना कर ओलंपिक तक का सफर तय कर सकते हैं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का भी ख्याल रख सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला साइकलिंग संघ द्वारा इस तरह के कार्यक्रम की मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं और सहरसा में जिस तरह का लगातार खेल का आयोजन किया जा रहा है। मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि सहरसा का खेल आगामी 5 वर्षों में बिहार की पटल पर छाया रहेगा।
इस अवसर पर जिला साइकलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ जयंत आशीष ने पुलिस उप उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार का पुष्प देकर बैच पहनकर स्वागत किया। साथ ही स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।इस प्रतियोगिता में कुल 145 बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया। कुल मिलाकर बीते कल 13 हिट कराए गए जिससे फाइनल में 40 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अर्जुन दहलान,जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष विवेक विशाल, जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष शशिधर ठाकुर, क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता, भाजपा नेता सिद्धार्थ कुमार सिद्धू , ईस्ट एंड वेस्ट कॉलेज के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला साइकलिंग संघ के सचिव दर्शन कुमार गुड्डू ने कहा की लगातार 5 दिनों तक साइकलिंग संघ के तत्वाधान में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जाएंगे। पहले दो दिनों में साइकिल चैंपियनशिप और इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाले खिलाड़ी आगामी 5 जून को समस्तीपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहरसा का प्रतिनिधित्व करेंगे। आज के उद्घाटन समारोह का संचालन कर रहे हैं रोशन सिंह धोनी के कोऑर्डिनेशन में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में धर्मेंद्र नारायण सिंह नयन, नीतीश मिश्रा इस कार्यक्रम के संयोजक सैयद समी अहमद, दीपक कुमार, अमन कुमार सिंह, अमोल लाभ, विवेकानंद सिंह मुकेश कुमार आदि ने तकनीकी पदाधिकारी के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर किशोर झा, अभिषेक सोनू, बिपलब रंजन, चंद्रभाल सुलपानी, कुणाल चौधरी, राहुल सिंह, सत्यम यादव, कुंदन यादव सहयोग हेतु उपस्थित थे।