सहरसा

SAHARSA NEWS : डीआईजी ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 40 गुम हुए मोबाइल को लोगों को किया सुपुर्द

SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : जिले की पुलिस लगातार लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के पुरी टीम तत्परता से जुटी है।जिसके तहत गुरुवार को कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार ने बीते कुछ दिन पूर्व गुम हुए 40 मोबाइल को फिर से ढूंढ कर उनके सही मालिक को वापस किया। हजारों रुपए के गुम हुए मोबाइल को फिर से वापस पाकर लोगों ने डीआईजी और सहरसा पुलिस को धन्यवाद कहा है।गुरुवार को बिहार पुलिस सप्ताह के समापन के अवसर पर पुलिस केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसपी हिमांशु सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मोबाइल वापस किया गया था।डीआईजी मनोज कुमार ने बताया कि बीते 22 फरवरी से पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार 27 फरवरी को इसका समापन होना तय था। इसके उपलक्ष्य में पुलिस लाइन में वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया था।उन्होंने आगे बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत सहरसा पुलिस की उपलब्धि काफी बेहतर रही है। बीते एक साल में अब तक कुल 22 लाख के गुम हुए मोबाइल को फिर से ढूंढ कर उनके सही मालिक तक पहुंचाया गया है। आज भी कुल 40 गुम हुए मोबाइल जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख 30 हजार रुपए होती है। वह लोगों को वापस की जा रही है। गुम हुए मोबाइल को वापस पा कर लोगों ने खुशी जाहिर की है।सहरसा पुलिस के प्रति अनुग्रह भी व्यक्त किया है। पुलिस को भी लोगों का काम करके खुशी मिलती है। उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। पब्लिक का सेवा ही हमारा उद्देश्य है। हम जो कुछ भी करते हैं। उसका केंद्र बिंदु पब्लिक है। बड़ी खुशी की बात है कि सहरसा पुलिस लोगों की कसौटी पर खड़ा उतर रही है।

खासकर सहरसा जिला पुलिस कप्तान हिमांशु और उनकी टीम को इसके लिए बधाई देता हूं। पुलिस पदाधिकारी को भी अच्छा लगता है। जब पब्लिक उनके कृत्य पर कृतज्ञ होती है। अनुग्रह व्यक्त करती है। एक बार फिर पूरी टीम को बधाई है।ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी सहरसा पुलिस द्वारा दो पेज में कुल 110 मोबाइल की वापसी की गई थी। जिसके तहत बीते साल 2024 के 16 अगस्त को कुल 70 मोबाइल जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख 50 हजार रुपए थी। वह वापस की गई थी। साथ ही दूसरे पेज में बीते साल 24 के ही 2 नवंबर को कुल 40 मोबाइल को लोगों को वापस किया गया था। जिसकी भी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए थी। सभी मोबाइल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र, ओपी क्षेत्र और पुलिस शिविर क्षेत्र में गुम हुए या चोरी होने के बाद पीड़ित द्वारा सनहा या एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। उन सभी मोबाइल की वापसी की गई है।बिहरा के दिनेश लाल दास ने बताया कि दस महीने पहले मेरा मोबाइल खो गया।बहुत निराशा हुई लेकिन आज पुलिस द्वारा खोया मोबाइल वापस किये जाने पर अति प्रसन्नता हुई। मै पुलिस अधीक्षक एवं साइबर टीम को धन्यवाद देता हूं।वही पूरब बाजार निवासी लक्की यादव नें बताया कि साइबर टीम द्वारा 48 घंटे में मोबाइल पता कर ढुंढ निकाला जो काबिले तारीफ है।कार्यक्रम के दौरान बेहतर प्रदर्शन के लिए 15 यातायात पुलिस कर्मियो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *