सहरसा

SAHARSA NEWS : भविष्य निधि पदाधिकारी द्वारा शत-प्रतिशत कार्य निष्पादन पर निदेशक ने प्रशंसा व्यक्त की

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिला भविष्य निधि कार्यालय, सहरसा द्वारा भविष्य निधि संबंधी मृत्यु के मामले एवं लेखा संबधी कार्य कलाप वित्तीय वर्ष 2023-2024 में सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा।जिसके कारण सेवानिवृत्त कर्माचारियों बहुत सहुलियत हुई। वही बिना किसी परेशानी के सभी समस्याओ का निराकरण किया गया।ज्ञात हो कि माह मार्च एवं अप्रैल 2025 का अंतिम निकासी संबंधी मामले जिला भविष्य निधि पदाधिकारी कमलनाथ ठाकुर सहरसा द्वारा शत-प्रतिशत स-समय निष्पादन करने पर निदेशक,भविष्य निधि निदेशालय, वित्त भवन, वित्त विभाग, बिहार, पटना द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गई है एव अपेक्षा की गयी कि सभी जिला भविष्य निधि पदाधिकारी, बिहार जिला भविष्य निधि पदाधिकारी, सहरसा के किये गये कार्यो का अनुकरण करेंगे।साथ ही भविष्य निधि संबंधी मृत्यु के मामले एवं लेखा संबधी कार्य कलाप को ससमय किये जाने पर कर्मियों ने शुभकामना व्यक्त की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *