SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी आईएएस की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।समीक्षा क्रम में नगर आयुक्त, सहरसा द्वारा अवगत कराया गया कि ठोस कचरा संग्रहण हेतु जिलान्तर्गत विभिन्न मार्गों में गाड़ियाँ भेजी जा रही है, जिसके माध्यम से सग्रहण कार्य को निष्पादित किया जा रहा है। बुडको से प्रशासनिक स्वीकृति भी प्राप्त है। समीक्षा के क्रम में कोशी नदी के प्रदूषण मुक्ति हेतु सभी संबंधित विभागों विभागीय स्तर पर प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका की अपेक्षा की गई है। कोशी नदी किनारे विकास के संबंध में विचार-विमर्श के दौरान कारू खिरहरि मंदिर के समीप स्नान घाट निर्माण तथा सामुदायिक शौचालय निर्माण/शुद्ध पेयजल हेतु आवश्यक संरचना पर बल दिया गया है। इस हेतु आवश्यक कारवाई करने का निदेश कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सहरसा को दिया गया है। जैव चिकित्सा अवशिष्ट के निपटान के लिए असैनिक शल्य चिकित्सक को आवश्यक कारवाई का निदेश दिया गया है।
वन एवं पर्यावरण कार्यालय, सहरसा को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जारी पौधा रोपन अभियान में और तेजी लाने का निदेश दिया गया है। आज आयोजित बैठक में आद्र भूमि को चिन्हित करने का कार्य अविलंब पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बैठक में एकल उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंध के अनुपालन के दिशा में किये जा रहे कारवाई की गहन समीक्षा की गई। सभी नगर निकाय क्षेत्रों को एकल उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंध के अनुपालन निमित जारी अभियान में तेजी लाने का निदेश दिया गया। आज आयोजित बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, सहरसा, नगर आयुक्त, सहरसा, जिला कृषि पदाधिकारी, नगर निकाय क्षेत्रों के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।