सहरसा

SAHARSA NEWS : जिलाधकारी ने सोनवर्षा राज प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर आम जनता की समस्या सुनी

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिले के सोनवर्षा प्रखंड कार्यालय भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी ने प्रखंड कार्यालय में आगंतुक आमजनों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए।वार्तालाप क्रम में जिलाधिकारी महोदय ने संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं यथा: प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सर्वेक्षण कार्य/सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत क्रियान्वित पेंशन योजनाओं/नल,जल योजना/rtps अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति आदि के संबंध में पूछताछ की एवं स्थानीय प्रशाशन को सभी संचालित योजनाओं के सम्यक/सुचारु क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया है।उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को आम नागरिक से संबंधित समस्याओं को नियमानुसार अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया है।उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार निराला, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री प्रदीप कुमार झा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *