SAHARSA NEWS,अजय कुमार : सोनवर्षा नगर पंचायत स्थित रामचन्द्र विद्यापीठ पारामेडिकल व नर्सिंग काॅलेज नारायण विहार ,सोहा में सोहा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच स्वर्गीय रामचन्द्र प्रसाद के आठवीं पुण्य तिथि समारोह पूर्वक आयोजित किया गया. इस समारोह के अतिथि के रुप में समाजसेवी देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ ललन सिंह, स्वर्गीय रामचन्द्र प्रसाद सिंह की धर्म पत्नी उषा देवी, अखिल कुमार सिंह,गोपाल सिंह ,चन्द्र कुमार सिंह, रामचन्द्र विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ राजन कुमार एवं रामचन्द्र विद्यापीठ पारामेडिकल काॅलेज के चेयरमैन व रामचन्द्र प्रसाद सिंह के जैष्ट पुत्र रजनीश रंजन ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घघाटन किया. उद्घघाटन पश्चात मौजुद लोगों ने स्वर्गीय रामचन्द्र प्रसाद सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि करते हुए उन्हें याद किया. पुण्य तिथि समारोह को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा धन्य होते है वह पिता जिनके पुत्र कर्म वीर होते है.रजनीश रंजन जैसे पुत्र ने पिता के सपनो साकार रूप कर दीखाया है.आज वे जहां भी होंगे उनके आत्मा को शांति जरूर मिल रहा होगा कि उनके पुत्र ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जीस तरह लोगों की सेवा भाव से सोनवर्षा जैसे पिछड़े इलाके मे पारामेडिकल काॅलेज की स्थापना कर इस क्षेत्र के विकास में अहम योगदान निभाया है. उन्होंने कहा. रजनीश रंजन ने अपने पिता के मान सम्मान को आगे बढ़या है.कहा आने वाले समय में एक इतिहास को लिखेगा . साथ ही उन्होंन
कहा स्वर्गीय सिंह की धर्म पत्नी उषा देवी के कोख को प्रणाम करता हूंकि आपने रजनीश रंजन जैसे पुत्र को जन्म दिया.कहा कि मैं रजनीश रंजन को आशिर्वाद देता हूं जिस प्रकार आपने अपने पिताको सम्मान दिया है आपके पुत्र भी आपको सम्मान देंगे.अखिल कुमार सिंह ने कहा कि रजनीश रंजन ने जोरदार काम कर दिखाया है वह काबिले तारीफ है. उन्होंन संस्थान के बेहतरी व उज्जवल भविष्य की कामना किया.कहा जो काम रजनीश रंजन ने कर दिखाया है वह हर पुत्र नहीं कर सकता है. चन्द्र कुमार सिंह ने रामचन्द्र प्रसाद सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए रामचन्द्र प्रसाद सिंह के राजनीतिक जीवन की चर्चा करते हुए उनके कुशल व्यक्तित्व का जमकर तारीफ किया. चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने कहा की सोनवर्षा की धरती पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में रामचन्द्र विद्यापीठ पारा मेडिकल काॅलेज क्षेत्र के विकास में एक नई इबादत लिखने का काम कर रहा है. कहा कि पिता के सपनो को साकार करने के उद्देश्य को लेकर अपने प्रखंड व गृह क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की सेवा और विकास उनका एकमात्र लक्ष्य है. उन्होंने स्थानीय लोगो से एएनएम,बीपीटी,बीओटी, बीएमएलटी,बीआरआईटी,डीएमएलटी ,एसक ,ड्रेसर,सहित अन्य कोर्स में अपने बच्चों का नामांकन करवा कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा करके अपने पिता का नाम रोशन कर संकूगा . ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन के जन सम्पर्क पदाधिकारी अभय मनोज के संचालन में आयोजित पुण्य तिथि समारोह को युवा साहित्यकार किशलय कृष्ण ने संबोधित करते हुए रामचन्द्र प्रसाद सिंह को याद किया. अवसर अवसर प्रशासनिक पदाधिकारी संजीत कुमार खां डाॅ सदान सामशी, अनुप्रिया, सहित अन्य मौजूद थे.वहीं दूसरी ओर ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज व ईस्ट एन वेस्ट डीग्री काॅलेज में भी संस्थापक स्वर्गीय रामचन्द्र प्रसाद सिंह की आठवीं पुण्य तिथि समारोह पूर्वक आयोजित किया गया.