Saharsa News: राजकीय पोलिटेकनिक के छात्रों की नेक्सस 25 में शानदार उपलब्धि, निशांत कुमार ने पाया प्रथम स्थान
सहरसा, अजय कुमार: Saharsa News राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर द्वारा दिनांक 11 से 13 अप्रैल 2025 तक आयोजित नेक्सस एन इंटर कालेज टेक फेस्ट में राजकीय पोलिटेकनिक सहरसा के कम्प्यूटर साईंस ब्रांच के छठे सेमेस्टर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस तकनीकी महोत्सव में इंटरफेस इनसाइडर इवेंट के तहत संस्थान के निशांत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही किशन कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। यह इवेंट नवाचार, तकनीकी कौशल और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का प्रतीक था। जिसमें विभिन्न संस्थानों से आए छात्रों ने भी भाग लिया। इस गौरवमयी उपलब्धि पर संस्थान के प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा हमारे छात्रों की यह सफलता न केवल संस्थान के लिए गर्व का विषय है।
बल्कि यह उनकी मेहनत, लगन और तकनीकी दक्षता का प्रमाण भी है। ऐसे प्लेटफार्म छात्रों को न केवल अपना कौशल दिखाने का अवसर देते हैं, बल्कि उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को और प्रभावी बनाने की प्रेरणा भी देते हैं। इस सफलता का श्रेय संस्थान के अनुभवी व्याख्याताओं के मार्गदर्शन को भी जाता है। कम्प्यूटर साईंस ब्रांच के विभागाध्यक्ष प्रो शुभम ने कहा छात्रों की यह उपलब्धि उनके मेहनत, समर्पन और तकनीकी समझ का परिणाम है। संस्थान सदैव छात्रों को तकनीकी मंचों पर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास, टीम भावना और नवाचार को बढ़ावा देते है। इस उपलब्धि में प्रो ज्योति मणि, प्रो दीपशिखा, प्रो सारिका कुमारी, प्रो कलाम अली का भी विशेष सहयोग रहा। जिन्होंने समय-समय पर मार्गदर्शन प्रदान कर छात्रों को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार किया। संस्थान के प्राचार्य सहित समस्त व्याख्यातागण एवं छात्र-छात्रा इस उपलब्धि पर गौवान्वित है और विजेता छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी गई।