सहरसा

SAHARSA NEWS : पांच दिवसीय गैरआवासीय प्रवेश कैंप का समापन, कुल साठ बच्चों ने लिया प्रशिक्षण

SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : भारत स्काउट और गाइड के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रवेश कैंप का गुरुवार को समापन हुआ।मध्य विद्यालय न्यू कॉलोनी में चल रहे कैंप में कुल साठ बच्चों ने भाग लिया। गाइड शिविर प्रधान सह प्रधानाध्यापिका अनु कुमारी और स्काउट शिविर प्रधान आनन्द कुमार झा और प्रमोद कुमार झा ने डीओसी स्काउट रविरंजन के निर्देशन में बच्चों को स्काउट और गाइड के नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत , परेड, राष्ट्रीय ध्वज, संक्षिप्त इतिहास आदि के बारे मे जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि शिरकत कर रही कहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

बच्चों को स्कार्फ बांधकर और सर्टिफिकेट देकर दीक्षित किया।मौके पर भारत स्काउट और गाइड के जिला सचिव शंभू प्रसाद यादव और विद्यालय के शिक्षिकाओं और शिक्षा सेवक ने भी स्कार्फ बाँधकर एवं प्रमाणपत्र देकर बच्चों को दीक्षित किया। समापन समारोह में बच्चों ने एक से बढ़कर एक साँस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।ज्ञात हो कि समाज व देश सेवा के लिए स्काउट द्वारा पूर्ण अनुशासन में देशभक्ति एवं राष्ट्र प्रेम का प्रशिक्षण दिया जाता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *