SAHARSA NEWS: श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के द्वारा रविवार को राम जानकी ठाकुरबाड़ी नरियार में स्वास्थ्य जांच हेतु निशुल्क मेगा कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को बीपी शुगर ईसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई ।वहीं मरीजों को निशुल्क दवा भी वितरण किया गया। डॉक्टर शिव कुमार, डॉक्टर संगीता झा एवं डॉक्टर जुनैद के द्वारा शिविर में आए मरीजों का शरीर एवं आंख की निशुल्क जांच किया गया। इस मौके पर स्टाफ कृष्ण कुमार भारती, पंकज कुमार, संजीव कुमार, पिंटू कुमार, शमशाद, दीपक, रवि, सैनी, राहुल एवं नर्सिंग स्टाफ के रूप में शशिकांत कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, नेहा कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा मिश्रा ने बताया कि श्री नारायण मेडिकल कॉलेज के द्वारा गरीब एवं निर्धन लोगों के लिए निशुल्क मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत लगभग दो सौ से अधिकत ग्रामीण लोगों की निशुल्क जांच किया गया।
वहीं लगभग 50 से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जिसके अंतर्गत सभी प्रकार के रोगों का इलाज निशुल्क किया जाएगा। श्री मिश्रा ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से कार्डियोलॉजी ईसीजी जांच के साथ-साथ महिला चिकित्सक के द्वारा महिला रोगियों की जांच कर निशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि सीजन बदलने के कारण लोग सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। उन्हें भी इस कैंप के माध्यम से मुफ्त इलाज एवं दवा उपलब्ध कराया जा रहा है। वही संजीव कुमार ने बताया कि श्री नारायण मेडिकल कॉलेज के द्वारा सहरसा सुपौल मधेपुरा जिले के सभी प्रखंड के सभी गांव में निशुल्क मेगा कैंप का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। ज्ञात हो कि श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के संस्थापक आर के सिंह एवं मुख्य ट्रस्टी कामेश्वरी कुमारी के द्वारा कोशी प्रमंडल में स्वास्थ्य जांच की सुविधा के साथ साथ गंभीर रोगो के बेहतर इलाज योग्य चिकित्सकों द्वारा करवाया जा रहा है।
वही हृदय रोग एवं कैंसर जैसे असाध्य रोग की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जो कोशी वासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि जितने लोगों की जांच की गई। उसमें लगभग आधे लोगों का शुगर बढ़ा हुआ था। ऐसे लगभग 70 लोग थे। इसी तरह 20 लोगों का ईसीजी किया गया जिसमें आधे लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव था। अर्थात इतने लोगों में हृदय की समस्या हो सकती है। इन लोगों को एडवांस जांच के लिए निंती कार्डियक केयर में बुलाया गया है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर परामर्श के साथ ईसीजी, बीपी, आरबीसी, एसपीओ2, वजन, शुगर टेस्ट आदि की व्यवस्था की गई थी।इस अवसर पर परामर्श जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ और आंख रोग विशेषज्ञ मौजूद थें।