सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS किलकारी बिहार बाल भवन में ग्लोबल एग्जीक्यूटिव हेड मिथिला डायस्पोरा भारत मीडिया यूएसए आईएमडी जर्मनी की उपाध्यक्ष माला दीदी का आगमन मंगलवार को हुआ। इस दौरान बच्चों ने माला दीदी का स्वागत पारंपरिक तरीके पाग, चादरि से किया। साथ ही संगीत विधा के बच्चों की मिथिला के पारंपरिक स्वागत गान के प्रस्तुति ने उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। तत्पश्चात बच्चों के साथ उनका संवाद सत्र प्रारंभ हुआ। जिसका विषय मूलतः तीन आधारों पर अवलंबित था। क्रमशः हमारी संस्कृति पहचान, हमारी भाषा एवं विदेशों में कला के क्षेत्र में संभावनाएं।
माला दीदी ने बच्चों के सभी सवालों का जवाब बहुत ही प्रेमपूर्वक दिया। साथ ही बच्चो को भारत मीडिया, अमेरिका के प्लेटफॉर्म से जल्द ही जोड़ने की बात कही। ये बात न सिर्फ बच्चो की आवाज बड़े स्तर पर प्रसारित होने के रूप में महत्वपूर्ण है बल्कि अपनी सांस्कृतिक पहचान के साथ विदेश में अपनी पहचान को प्रस्तुत करने के रूप में भी महत्वपूर्ण हो जाती है। माला दीदी किलकारी के कला संस्कृति के क्षेत्र में प्रयास से अभिभूत दिखी। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि हमारे क्षेत्र में किलकारी जैसी संस्था है। जो बच्चों के लिए इतने समर्पित ढंग से काम कर रही है।
जहां बच्चों को, बच्चों की भावनाओं को तथा अपने कल्चर को महत्व दिया जाता है। किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आपने अपना कीमती समय हमारे किलकारी के बच्चों को दिया। इस दौरान वहां प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक के अलावा समाजसेवी मुक्तेश्वर सिंह, पंचगछिया घराने की शैली के जानकार सह किलकारी प्रशिक्षक विजय वर्मा, एपीओ मधु कुमारी, सीआरपी सोनम कुमारी, एवं एएओ विश्वविजय झा तथा नामांकन प्रभारी एवं सभी प्रशिक्षकव प्रशिक्षिका सहित अन्य सहायक कर्मी उपस्थित थे।