सहरसा

SAHARSA NEWS : 3 महीने में पुलिस ने 63 अवैध हथियार, 93 कारतूस जप्त कर 1 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया

SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : जिले के युवा तेजतर्रार एसपी हिमांशु के नेतृत्व में जिला स्मार्ट पुलिस टीम लगातार बेहतर कार्य कर रही है। बीते 3 महीने 9 दिन में सहरसा पुलिस की उपलब्धि काफी बेहतर रही है। इस दौरान उन्होंने 63 हथियार जब्त किया। वही 93 कारतूस भी बरामद करने में सफल रहे थे। साथ ही आर्म्स एक्ट के 106 और हत्या के मामले के 27 अभियुक्त की भी गिरफ्तारी की गई थी।एसपी हिमांशु ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते 1 जनवरी से 9 अप्रैल तक जिला पुलिस टीम द्वारा कुल 2 हजार 46 अभियुक्तों की गिरफ्तार किया था। जिनमें से कुल 976 अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्थानीय व्यवहार न्यायालय से निर्गत कुल 5 हजार 30 वारंट, 251 कुर्की और 335 इश्तहार का भी निष्पादन संपन्न किया गया था।उन्होंने बताया कि नशे के कारोबारी के खिलाफ भी काफी सफलता मिली है। जिले के विभिन्न थाना अध्यक्षों, ओपी अध्यक्षों और पुलिस सिविर प्रभारी द्वारा कुल 3289.5 लीटर देसी शराब, 6353.67 लीटर विदेशी शराब, 16 किलोग्राम गांजा के साथ 5.25 ग्राम स्मैक को भी बरामद करने में सफल रहे थे।

उन्होंने आगे बताया कि 3 महीने के दौरान जिले के विभिन्न थाना अध्यक्षों, ओपी अध्यक्षों और पुलिस सिविर प्रभारी द्वारा कुल 63 अवैध हथियार की बरामदगी की गई थी। साथ ही उनके 93 जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए थे। इस दौरान एक मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया गया था।उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से हत्याकांड के कुल 27 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। साथ ही लूट कांड के 20 अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी हुई थी। वहीं आर्म्स एक्ट के मामले में कुल 106 उपायुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जबकि महिला उत्पीड़न कांड के कुल 16 अभियुक्त और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कांड में भी 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। उन्होंने कहा की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *