SAHARSA NEWS : निर्मल साह हत्या मामले में कला संस्कृति मंत्री गोलमा गांव पहुंच परिजन से की मुलाकात
SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : जिले के पतरघट थाना के गोलमा पचिमी पश्चिमी वार्ड 12 निवासी निर्मल साह की कुछ दिनों पहले अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी थी। घटना के दौरान अपराधियों ने न केवल उनकी हत्या की, बल्कि उनका सिर भी धड़ से अलग कर अपने साथ ले गए। आज तक न तो मृतक का सिर बरामद हो सका है, न ही अपराधियों का कोई सुराग मिल पाया है। अब यह मामला राजनीतिक रूप भी लेने लगा है। बीते कुछ दिनों में विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता पतरघट पहुंचकर मृतक के परिजन से मुलाकात कर चुके हैं। इसी क्रम में शनिवार को बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोती लाल प्रसाद, सहरसा विधायक आलोक रंजन के साथ पतरघट के गोलमा गांव पहुंच परिजन से मुलाकात कर सांत्वना देकर भरोसा दिलाया की उन्हें जल्द न्याय मिलेगा।
उन्होंने कहा की सरकार इस हृदयविदारक घटना को गंभीरता से ले रही है और अपराधियों को जल्द पकड़ने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक के दोनों पुत्रों ने मंत्री से न्याय के साथ-साथ आर्थिक मदद की भी अपील की। इस पर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराएगी। विधायक डॉक्टर आलोक रंजन, भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, दिनेश प्रसाद यादव (उपप्रमुख) जिला महामंत्री राजीव रंजन साह, वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद साह, पतरघट भाजपा मंडल अध्यक्ष रूद्रानंद सिंह, भाजपा नेता प्रोफेसर राजीव यादव, संतोष यादव, भाजपा नेता सुधीर यादव, एवं अन्य सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।