Saharsa News
सहरसा

Saharsa News: “थ्योरी छोड़ो, अब प्रैक्टिकल की बारी है – सहरसा में पैरामेडिक्स ने पकड़ी नई उड़ान

सहरसा, दीपांकर श्रीवास्तव: Saharsa News सहरसा नगर निगम क्षेत्र स्थित गंगा अस्पताल में रामचंद्र विद्यापीठ पारा मेडिकल कॉलेज के बीओटी और बीपीटी सत्र 2022-26 के द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का तीस दिवसीय हॉस्पिटल इंगेजमेंट कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें छात्रों को व्यावहारिक चिकित्सा ज्ञान से अवगत कराया गया। समापन समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके उपरांत चेयरमैन डॉ. रजनीश रंजन, सूर्या अस्पताल के निदेशक डॉ. विजय शंकर, गंगा अस्पताल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार झा, डॉ. भारती झा व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

प्राचार्य डॉ. राजन कुमार सिंह द्वारा अतिथियों को पाग और चादर से सम्मानित किया गया, जबकि डॉ. विजय शंकर ने अपने संबोधन में पारा मेडिकल कोर्स में मौजूद रोजगार की संभावनाओं पर प्रकाश डाला और छात्रों को व्यवहारिक प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने की सलाह दी। डॉ. रजनीश रंजन ने बीओटी और बीपीटी कोर्स की उपयोगिता बताते हुए इसे छात्रों के लिए करियर का सशक्त विकल्प बताया।

इस दौरान गंगा अस्पताल की निदेशिका डॉ. भारती झा और डॉ. मनोज झा ने छात्रों की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन के जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज ने किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *