सहरसा

SAHARSA NEWS : विधायक ने प्रशासनिक अघिकारियों की मौजूदगी मे जनता दरबार का आयोजन किया

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : सदर प्रखंड के अंचल सहित अन्य विभागों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी विकास योजनाओं में व्याप्त अनियमितता की बराबर शिकायत मिलने पर स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन ने प्रशासनिक स्तर से जनसमस्याओं के निदान और विकास के लिए सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा की मौजूदगी में कहरा प्रखंड परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में विभिन्न विभागों से लगभग तीन दर्जन लिखित सहित दर्जनों मौखिक शिकायतें आयी। जिसमें सबसे अधिक अनियमितता की शिकायत अंचल से संबंधित पायी गयी। जिसमें अंचलाधिकारी के ढुलमुल रवैया के कारण दर्जनों लाभुकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एक शिकायतकर्ता प्रकाश कुमार ने कहा कि जनवरी माह में ही अंचल कार्यालय में
पारिवारिक सूची बनवाने के बावजूद अभी तक पारिवारिक सूची लाभ को नहीं दिया गया। संबंधित अंचल निरीक्षक रखने वाले पारिवारिक सूची से संबंधित कागजात को अपने पास घर पर ही रख लिया जाता है।जिसको लेकर विधायक डॉ आलोक रंजन ने अनियमितता को संज्ञान में लेते आयुक्त से अंचल निरीक्षक शशिभूषण सिंह पर कार्यवाही की अनुशसा की। जिससे अन्य अंचल कमी भी अनियमितता नहीं बरत सके।सिरादेयपट्टी पंचायत के भूमिहीन लाभुक माहेश्वर राम को सरकार द्वारा पर्चा मिलने के बावजूद अंचल कार्यालय द्वारा मिली जमीन को अभी तक चिन्हित नहीं किया जा सका।वही ठक्कन राम ने एक जमीन का अंचल समस्या रखी।

बनगांव निवासी सत्य कुमार नें अचल कार्यालय में पिछले 24 फरवरी को एलपीसी के लिए आवेदन देने के बावजूद अभी तक एलपीसी निर्मीत नहीं किये जाने की शिकायत की। बनगांव निवासी दिवाकर झा ने अपनी तीन डिसमिल जमीन निमाणाधीन भारत माला सड़क परियोजना में कटने के बावजूद अभी तक मुआवजा नहीं मिलने को शिकायत की।वही राहुल वनगांव नें भी अपनी जमीन को लेकर अर्जी लगाई जहां उनका काम जिला कार्यालय में लंबित पाया गया।जिसके शीघ्र निबटारा का आश्वासन दिया गया। डॉ आलोक रंजन ने कहा कि बिहार एवं केंद्र सरकार के द्वारा आम जनता के हित में कई प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन विभागीय कार्यालय के कर्मियों द्वारा अनावश्यक रूप से जनता को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए सभी कर्मियों को सभी योजनाओं का ससमय लाभ दिलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि काम में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा उन्हें लापरवाही बरतने के आरोप में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर सीओ सपना, प्रमुख रचना प्रकाश, अध्यक्ष मनोज साह, बीस सूत्री सदस्य एवं कर्मचारी सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *