सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी नालों की सफ़ाई व उड़ाही के लिए सहरसा विधायक डॉ आलोक रंजन ने नगर आयुक्त को पत्र प्रेषित किया। पत्र में डॉ आलोक रंजन ने बताया कि शहर के सभी वार्डों में नाला सफ़ाई एवं उड़ाही नियमित रूप से नहीं हो रही है जिससे गंदगी नाला में जाम हो जा रहा है इसके कारण पानी नाला में ओवरफ्लो हो रहा है जिसकी सफ़ाई अत्यावश्यक है।
क्योंकि आगे बरसात का मौसम आने वाला है इसलिए बरसात से पूर्व नाले की सफ़ाई तुरंत सुनिश्चित किया जाए। साथ ही शहर में वर्तमान में लग रहे हाईमास्क लाईट कार्य एजेंसी के द्वारा बिना रोडमैप के ही सड़क से सटा कर अधिष्ठापित कर दिया गया है जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है इसको सुनियोजित तरीक़े से लगाया जाए ताकि यातायात प्रभावित ना हो। पूर्व में भी लगे लाइट को विभाग सुदृढ़ करे।नगर आयुक्त ने कहा कि शीघ्र कार्यवाही किया जाएगा।
Leave a Reply