SAHARSA NEWS : राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन ने आठ सूत्री मांगों के समर्थन में डीएम को सौपा ज्ञापन
SAHARSA NEWS,अजय कुमार : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त आपदा मित्र व सखियाँ सिविल डिफेंस कि बकाया राशि देने, नियमित मानदेय देने सहित अन्य आठ सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।जिला अध्यक्ष सौरव कुमार व जिला सचिव रंजन कुमार नें बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बिहार में 9600 आपदा मित्र व सखियों को बिहार मे हो रहे आपदा नियंत्रण को लेकर सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया।वही 2023 के महापर्व छठ में सभी आपदा मित्र और सखी सिविल डिफेंस को घाटों पर प्रतिनियुक्ति किया गया। उसके दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।गत वर्ष 2024 में आपदा मित्र सखी का कहीं ड्यूटी नहीं लगाया गया और उस दौरान पूरे बिहार में 72 लोगों की जान गई। सरकार को ध्यान आकर्षित करना चाहेंगे। आपदा विभाग से 2 करोड़ 88 लाख रुपया पीड़ित परिवार को देना पड़ा।इसलिए बिहार में आपदा मित्र के मांगों को लेकर राष्ट्रीय आपदा मित्र, संगठन के बैनर तले राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आपदा मित्र जिला मुख्यालय पर विरोध दर्ज करते हुए आठ सुत्री मांग को अविलंब पूर्ण करने की मांग की है।जिसमें सभी आपदा मित्रों एवं सखियों सखियों को सरकारी आपदा कर्मचारी घोषित करने,26910 प्रतिमाह की गारंटी करने,सभी आपदा मित्रों सखियों को न्यूनतम वेतनमान देने, सरकार द्वारा घोषित 5 लाख रुपया की बीमा राशि को लागू करते हुए बीमा राशि 20 लाख रुपया करने, स्वास्थ्य बीमा, ई एस आई, पी एफ, रिटायरमेंट सहित अन्य सुविधाएं देकर सामाजिक सुरक्षा की गारंटी करने, सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए आपदा कार्यालय में आपदा मित्रों सखियों को बहाल करते हुए कार्यालय को संचालित करने,आपदा मित्रों/ सखियों / को केन्द्र सरकार की एक ही योजना के तहत प्रशिक्षण दी गई है। इसलिए एक ही योजना के तहत समायोजित कर, कार्य एवं वेतन तय करने, अब तक आपदा मित्रों से लिए गए कार्यों का अभिलंब भुगतान करने तथा सुरक्षित शनिवार का भुगतान समान कार्य का समान वेतन से भुगतान किए जाने की मांग शामिल है।इस अवसर पर भाकपा माले नेता कुंदन यादव नें अपना नैतिक समर्थन देते हुए सभी मांग को अविलंब माने जाने की अपील की।इस अवसर पर संतोष कुमार, मुकेश यादव,लालो मंडल,बंशीलाल यादव, चंदन कुमार, रोहित कुमार, उदय चौपाल, मनु कुमार व महेंद्र शर्मा,रौशन कुमार एवं मनोज कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।