SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : एस.वी.एम सेंट्रल स्कूल, प्रताप नगर सहरसा में अभिभावक-शिक्षक संवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि अभिभावक और टीचर्स के बीच बातचीत का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना है।ताकि बच्चों के व्यक्तित्व से जुड़ी बातों को एक-दूसरे से साझा करना और उनकी कमियों को जानने में आसानी हो।शैक्षिक स्तर पर बच्चों में जो कमियां हैं, उन्हें दोनों तरफ से प्रयास करके दूर करने की कोशिश की जाएगी.विद्यालय के प्रभारी भवेश कुमार ने कहा कि आज के बच्चे जिस तरह के माहौल में जी रहे हैं, उसको ध्यान में रखकर जरूरी हो गया है कि पेरेंट्स स्कूल टीचर से मिलकर अपने बच्चे के बारे में सब कुछ जानें ताकि उनकी कमियों को दूर करके बच्चों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में कामयाब हो सकें।
अभिभावक-शिक्षक संवाद के माध्यम से बच्चों के शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास में मदद मिलती है।इस मौके पर विद्यालय में बहुत खुशी का माहौल था। सभी अभिभावक, शिक्षक गण, छात्र और छात्राएं काफी खुश नजर आए। इस अवसर पर सुप्रभा पाठक नेहा ,चंदन पौदार, ब्रजेश कुमार,रौशन झा,सुनील मिश्रा, इन्द्रनारायण मलिक,मारुति झा,घनश्याम मिश्रा,सोनू सिंह,नीरज कुमार सिंह,शरद झा, मधुकर कुमार,प्रवीण कुमार,चांदनी मिश्रा, अनुप्रिया,मधु मिश्रा,मोनिका सिंह, अनामिका सिंह,सुप्रिया झा,सुजाता आजाद,निभा सिंह, निरुपमा, दिव्या,अर्पणा,चांदनी, जूही, संजना, रितिका,मनीषा आदि शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रहे।इस प्रकार, एस.वी.एम सेंट्रल स्कूल प्रताप नगर सहरसा अभिभावक शिक्षक संवाद का आयोजन एक सफल और यादगार आयोजन साबित हुआ। अभिभावकों ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए और कहा कि वे अपने बच्चों के शिक्षकों के साथ मिलकर उनके भविष्य को संवारने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Leave a Reply