SAHARSA NEWS : मातृत्व दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का पीएचईडी मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया
SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्यालय स्थित काली मंदिर परिसर मे द ग्रीन प्लेनेट स्कूल द्वारा मातृ दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, जदयू नेता ललन कुमार, जदयू नेता विपिन कुमार,सोनवर्षा नगर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव सिंह सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित किया.बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह सहित अन्य अतिथियों को पाग और चादर देकर स्कूल के डायरेक्टर सुमित गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मां का जीवन में अत्यंत महत्व है.मां न केवल हमारी पहली शिक्षक होती है, बल्कि हमारे जीवन में प्यार, समर्थन और देखभाल का स्रोत भी होती है.मां का प्रेम और स्नेह हमें जीवन के हर चरण में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने कहा कि माँ हमारी पहली गुरु होती हैं. वे हमें दुनिया, नैतिकता, और जीवन के मूल्यों के बारे में सिखाती हैं.माँ का प्यार नि:स्वार्थ होता है.वह हमेशा हमारे लिए समर्पित रहती है, चाहे हम अच्छे समय में हों या बुरे समय में. जदयू नेता ललन कुमार ने कहा कि माँ का महत्व शब्दों में बयां करना मुश्किल हैं.वह हमारे जीवन में एक अनमोल उपहार है, जो हमें प्यार, सुरक्षा और मार्गदर्शन प्रदान करती है. माँ के बिना हमारा जीवन अधूरा होता हैं. संबोधन के बाद प्ले क्लास के बच्चों के द्वारा दिल हैं छोटा सा.., नर्सरी क्लास के बच्चो द्वारा टुकुर – टुकुर.., एलकेजी क्लास के बच्चो द्वारा जुबी डूबी.., यूकेजी क्लास के बच्चो द्वारा चले जैसे हवाये.., क्लास वन के बच्चो द्वारा गिविंदा मिक्स सांग, क्लास टू के बच्चो द्वारा ओम शांति ओम.., क्लास थ्री के बच्चो द्वारा मेरी मां.. गीत सहित धड़क – धड़क और जीवन के दिन छोटे सही.. गानो पर प्रस्तुति खूब तालियां बंटोरी.मदर्स डे के मौके पर जीपीएस की ओर से आयोजित कार्यक्रम के बीच – बीच मे फिल्म, सीरियल, कार्टून, गीत आदि से जुड़े मजेदार सवाल पूछे गए.जिनके सही जवाब पर माताओं ने खूब पुरस्कार जीते.साथ ही कार्यक्रम में बैलून फुलाओ प्रतियोगिता, सुई में धागा लगाने की प्रतियोगिता, चेयर रेस प्रतियोगिता भी करवाई गई.जिसका सभी ने खूब लुत्फ उठाया और आकर्षक उपहार जीते.मौके पर मौजूद स्कूल के डायरेक्टर सुमित गुप्ता ने मां की महिमा का वर्णन करते हुए उसेे त्याग, प्रेम, दया और स्नेह की मूर्ति बताया.उन्होंने कहा कि मां की छाया में मनुष्य ही नहीं देवता भी स्वयं को आनंदित अनुभव करते हैं.इस मौके पर निर्मल ठाकुर, पंकज भगत, सोनू भगत, आशुतोष गुप्ता, प्रह्लाद गुप्ता, गोपाल केशरी, रौशन राज बादशाह, नितीश कुमार, निर्दोष यादव, रानू यादव, छोटू पोद्दार, मुस्तकीम, जहिर, शालिनी गुप्ता, अनु गुप्ता, नाजिया, ज्योति, आशिया, नेहा, निकिता, शिरत, सोनी, पूजा, सुधांशु सहित अन्य मौजूद थे