SAHARSA NEWS : प्रयास संस्था द्वारा क्विज और भाषण प्रतियोगिता आयोजित, पूर्व विधायक किशोर कुमार ने सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : शैक्षणिक संस्था “प्रयास” द्वारा रामनवमी के अवसर पर क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।रामनवमी मेला मैदान पररी और रामनवमी मैदान कहरा पर शानदार क्विज एवं स्पीच प्रतियोगिता आयोजित की गई। पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। पररी पंचायत की मुखिया, किरण देवी, सरपंच दिलीप कुमार चौधरी, डॉ ध्रुव कुमार, प्रभाषचंद्र झा व अभिलाष कुमार, शंकर झा, संजीव कुमार अंकित कुमार रामचंद्र खाँ, रविशंकर, शिवेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपुर सहयोग किया।प्रयास के संस्थापक अविनाश शंकर बंटी और ई मणि भूषण सिंह ने मेला कमिटि के सहयोग के लिये बहुत बहुत साधुवाद दिया।ईस्टर्न नेक्सस सहरसा द्वारा विजेता बच्चों को एक महिना का समर कैप में मुफ्त पढनें का पुरस्कार दिया।वही कहरा ब्लॉक, मैदान पर क्विज, स्पीच प्रतियोगिता आयोजित हुई और प्रयास द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेला कमिटी अध्यक्ष संजीव कुमार, सचिव रमण कुमार शिक्षक रविशंकर, शिवेन्द्र कुमार, भावनी कुमारी, लता कुमारी, बी.एस.सी. इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य मिनी प्रिया, अभिषेक शंकर मेमोरियल स्कूल के निर्देशक अविनाश शंकर बंटी का अमुल्य योगदान रहा।इस अवसर पर विजेता बच्चों रुही, अंश, अनी वत्स, नारायणी, शारदे, शिव, शक्ति, जीवन को इंटर्न नेक्सस के तरफ से मेहुल ने गिफ्ट वाउचर दिया और कम्युटर शिक्षा में विशेष छूट की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *