SAHARSA NEWS
सहरसा

SAHARSA NEWS: गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के विलम्बित परिचालन व गंदगी के बीच हल्कान हुए रेल यात्री

सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEW वर्तमान केन्द्र सरकार के द्वारा रेल मंत्रालय के माध्यम से अनेक क्रांतिकारी विकासात्मक कार्यो के कारण नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।रेल मंत्रालय ने सबसे उंची चिनाब ब्रिज, पंबन ब्रिज, अमृत भारत स्टेशन, वंदे भारत जैसे सुपर फास्ट ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेनों में नए एलएलबी कोच लगाकर ट्रेनों की स्पीड बढाई जा रही है। लेकिन गरीब रथ सहित अन्य ट्रेनों के बिलम्बित परिचालन एवं रेलयात्रियों की प्रदत सुविधाओं के प्रति उदासीन बना हुआ है। जिसके कारण आम यात्रियो को काफी परेशानी हो रही है।

गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में ट्रेन सफर के दौरान साफ-सफाई व बेडरोल से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु प्राइवेट एजेंसी कार्यरत है। ट्रेन के एसी कोच मे बेतरतीब गंदगी बेसिन जाम शौचालय में पानी रहने के कारण रेलयात्रा में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही कोच मे साफ-सफाई एजेंसी के मोबाइल पर शिकायत दर्ज किये जाने पर नियमानुकूल कारवाई किया गया। वही अगले स्टेशन पर दो सफाई कर्मी आयें लेकिन उन्होंने इसके लिए असमर्थता व्यक्त करते हुए कहा हम कुछ नही कर सकते है। इसी दौरान एक भिखारी झाड़ू से साफ-सफाई कर रेलयात्रियों से पैसा मांगना शुरू किया। जबकि रेलयात्रियों के मना करने पर वह यात्रियों को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि आम रेलयात्रियों के लिए तो बहुत सारे नियम कानून का पालन करने को विवश किया जा रहा है।

जबकि ट्रेन के एसी कोच मे रेल क्षेत्र में प्रतिबंधित सभी समान बेरोकटोक बिक्री की जाती है। साथ ही गुटखा पान मसाला चाय भूजा नमकीन अन ब्रांडेड पानी की बोतल समोसा वेज नानवेज खाना, चना, फेरीवाले, किन्नर, भिखारी दिव्यांग लाचार मजबूर किस्म सहित तरह तरह के अन्य सामान बेचने वालो की भरमार रहती है जिसके कारण आदमी ना आराम से सकून पूर्वक यात्रा नही कर पाते है। वही आम आदमी भी जेनरल टिकट लेकर बेरोकटोक एसी कोच में सफर कर रहे है। जिसके कारण आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करनेवाले यात्रियों को काफी परेशानी महसूस हो रही है इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *