सहरसा

SAHARSA NEWS : बहुजन समाज पार्टी की समीक्षात्मक बैठक

SAHARSA NEWS अजय कुमार : अनुमंडल के बनमा ईटहरी प्रखंड के सरबेला ग्राम पंचायत के सामुदायिक चबूतरा पर बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता समीक्षा बैठक रामवतार राम की अध्यक्षता में आयोजित की गई.बाबा भीमराव अंबेडकर,मान्यवर काशीराम, बहन कुमारी मायावती के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभा को अनुमंडल संयोजक अशोक राम,बसपा प्रत्याशी अजबलाल मेहता, जिला प्रभारी योगेंद्र राम,कोषाध्यक्ष श्याम कुमार राम अनुमंडल स्तरीय संयोजक सिमरी बख्तियारपुर अशोक राम, हीरालाल राम ,अखिलेश राम, राजेंद्र राम डीलर, रामकिशोर राम, महेंद्र राम, रविकांत राम, गोनर सादा, चांदनी मेहता, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सहरसा विधानसभा ,अजब लाल मेहता, योगेंद्र राम जिला प्रभारी बहूजन समाज पार्टी सहरसा, श्याम कुमार राम कोषाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी सहरसा, आनंदी राम अवकाश प्राप्त प्रधानाअधापक सह बामसेफ प्रभारी सहरसा , रामविलास राम जिला सचिव बहुजन समाज पार्टी, संतोष राम जिलाअध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी सहरसा ने सभा को संबोधित करते हुए कहां है कि 5 किलो अनाज लालच में नहीं आना है अपने मतों का अधिकार सोच समझकर करना है। आधी रोटी खाना है, बच्चों को स्कूल में भेजाना है।

शिकारी आएगा जाल बिछाएगा, लालच से उसमें फसना नहीं ।। रविदास समाज के वोट को विभिन्न दल के नेताओं ने तेजपत्ता समझ लिया है सब्जी में स्वाद बढ़ाने के लिए तेजपता दिया जाता है और खाने के समय थाली से बाहर निकाल दिया जाता है। वोट लेने के लिए डर-डर के भिखारी हो जाते है एमपी एमएलए के टिकट के लिए कहते हैं कि चुनाव लड़ने का झमता नहीं है इसीलिए अपने मत का उपयोग सोच समझ कर के करना है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *