SAHARSA NEWS : दो मामले में वांछित 25 हजार का इनामी अपराधी को सिमरी बख़्तियारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिला आसूचना इकाई और सिमरी बख्तियारपुर थाना द्वारा गुप्त सूचना पर संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र से 25,000 का इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि 25,000 का इनामी अपराधी शशि कुमार अपने घर पहुंचा है। जिसके बाद सिमरी बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार, सिमरी बख्तियारपुर पुलिस अवर निरीक्षक विवेक कुमार, जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी एवं कर्मी और सिमरी बख्तियारपुर पुलिस बल के साथ सौर बाजार थाना क्षेत्र के इनरवा गांव में छापामारी की गई थी। जहां शशि कुमार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। उनके ऊपर सिमरी बख्तियारपुर थाना कांड संख्या – 38/24 जो बीते 2 फरवरी 2024 में दर्ज हुई थी। जिसमें वे वांछित थे। साथ ही सिमरी बख्तियारपुर थाना कांड संख्या – 80/24 जो बीते 23 फरवरी 2024 को दर्ज हुई थी। उक्त मामले में भी शशि आरोपी और वांछित थे। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था।