SAHARSA NEWS : राज्य स्तरीय पंचायत राज विभाग बिहार का पटना में पंचायत विकास का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
SAHARSA NEWS,अजय कुमार : होटल मौर्या पटना में आयोजित पंचायत विकास का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला में सहरसा के उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता,जिला पंचायत राज्य पदाधिकारी के साथ महिषी प्रखंड के वीरगांव ग्राम पंचायत की मुखिया अर्चना आनन्द, मुराजपुर ग्राम पंचायत के मुखिया राहुल झा, आईटी माधव झा, जिला प्रोग्रामर धीरज कुमार सहरसा जिला की ओर से भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ l
इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में विकास के नए मानकों, पंचायतों की रैंकिंग पद्धति और सतत ग्राम विकास से जुड़े विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ l इस कार्यशाला के माध्यम से न केवल योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की समझ विकसित हुई, बल्कि अपने पंचायत क्षेत्र वीरगांव को आदर्श बनाने हेतु कई प्रेरणादायक सुझाव भी प्राप्त हुआ.”सशक्त पंचायत, समृद्ध बिहार” की दिशा में एक सार्थक प्रयास l