SAHARSA NEWS: बिहार नेटबाॅल के इतिहास में सहरसा का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा

SAHARSA NEWS

सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS बिहार नेटबाॅल के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। 3 सरी नेटबॉल FAST 5 जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता मैं बिहार के बालक वर्ग ने उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया। 3 सरी फास्ट 5 जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन कलिंगा, भिवानी , हरियाणा मे 26 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक किया गया। बिहार के बालक बर्ग का पहला मुकाबला लीग मैच में हरियाणा से हुआ । इस मैच में हरियाणा की टीम ने 34 – 31 से जीत दर्ज की। दूसरा लिग मैच महाराष्ट्रा से हुआ जिसमें बिहार के टीम ने 35 – 07 से जीत दर्ज की । प्री क्वार्टर मैच मे बिहार टीम ने पंजाब टीम से 33 – 11 से जीत दर्ज की। क्वार्टर फाइनल मैच में बिहार ने दिल्ली से 30 – 27 से जीत दर्ज की। सेमी फाइनल मैच में बिहार की टीम ने चंडीगढ टीम से 37 – 34 से मैच जीता। फाइनल मैच बिहार और हरियाणा के बीच मैच खेला गया जिसमे हरियाणा की टीम ने 37 – 31से जीत दर्ज की।

इस दल के खिलाड़ी इस प्रकार हैं रोशन कुमार, सौरव कुमार, सोनू कुमार (बेगूसराय) ऋषभ कुमार, सौरभ कुमार, (नवादा )शुभराज पांडे, लवकुश कुमार (रोहतास) सोनू कुमार( सहरसा )सूरज कुमार चौधरी, उज्जवल गुप्ता( कटिहार) प्रशिक्षक पीयूष कुमार बेगूसराय दल प्रबंधक कुश कुमार त्रिपाठी शारीरिक शिक्षक (हरबंस नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय अवधेश नगर रोहतास ) दल में शामिल है FAST 5 प्रतियोगिता का जो पूरे भारत से खिलाड़ी आए हैं उसमें वेस्ट शूटर ऑफ चैंपियनशिप का पुरस्कार बिहार के रोशन कुमार को दिया गया। बिहार टीम के जीत के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्रण शंकरण सर एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के वरीय पदाधिकारीगण एवं खेल विभाग के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी एवं नेटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सभी पदाधिकारीयो ने बधाई दिए।

SAHARSA NEWS

इस बिहार के टीम में सहरसा जिला के उच्च माध्यमिक विद्यालय भेलवा के सोनू कुमार भी शामिल था, जिन्होंने सहरसा जिला नेटबॉल एसोसिएशन का नाम रोशन किया। संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार झा, सचिव राजकिशोर गुप्ता, कोषाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, संयुक्त सचिव राजेश यादव, संरक्षक प्रमोद कुमार झा, संरक्षक मोहनपुर के मुखिया संजीव कुमार जायसवाल, निर्भय कुमार झा,पुनीता कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय भेलवा के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चौधरी, आदि ने सहरसा के सोनू के साथ साथ पूरा बिहार के टीम को बधाई एवम शुभकामनाएं दिए। इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी शैलेन्द्र चौधरी, पूर्व प्राचार्य मंजू कुमारी, हॉकी संघ के सचिव सुनील कुमार झा, श्रीमती तारा सिंह, मनोरंजन सिंह, शशि भूषण, शैलेश झा, प्रणव प्रेम, विकास भारती, मुकुंद माधव, जितेंद्र, सुपौल जिला के संजय कुमार झा, दीपिका झा, मधेपुरा से दिलीप कुमार यादव एवं विभिन्न संघ के पदाधिकारियों ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *